चुपचाप बंद की कंपनी ने सबसे सस्ती कार, पेट्रोल में भी देती थी CNG को टक्कर

चुपचाप बंद की कंपनी ने सबसे सस्ती कार, पेट्रोल में भी देती थी CNG को टक्कर

नई दिल्ली.

बीएस 6 फेज 2 के आने से पहले ही इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट को कई गाड़ियों हमेशा के लिए अलविदा कह गईं. कुछ को तो कंपनियों ने नए इंजन और फीचर्स के साथ एक बार फिर बाजार में उतार दिया लेकिन कुछ की हस्ती इस नए बदलाव में खत्म हो गई. इनमें से कुछ बेहतरीन बजट कारें भी थीं जिनमें सबसे ऊपर नाम ऑल्टो 800 का आता है. मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार ऑल्टो 800 इस दौर में खत्म हो गई और उसकी जगह ली ऑल्टो के 10 ने. दोनों के इंजन में पावर का फर्क था और साथ ही ऑल्टो के 10 के फीचर्स भी शानदार थे. 800 सीसी में आने वाली ऐसी ही एक शानदार और भरपूर स्पेस वाली कार भी इस नए नियम की भेंट चढ़ गई. कंपनी ने इस कार का प्रोडक्‍शन बंद कर दिया. लेकिन अब खबर है कि ये कार फिर वापसी कर सकती है. इस बार कार को नया डिजाइन, नया इंजन और बेहतरीन फीचर्स से लैस कर बाजार में उतारा जाएगा.

यहां पर हम बात कर रहे हैं डेटसन कंपनी की रेडी गो (Redi-go) की. कार 800 सीसी और 1000 सीसी इंजन ऑप्‍शन के साथ बाजार में कंपनी ने लॉन्च की थी. इसमें आपको मैनुअल के साथ ही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी मिलता था. वहीं म्यूजिक सिस्टम, पावर स्टीयरिंग, एयरबैग जैसे ढेरों फीचर्स इसमें ऑफर किए जाते थे. इस कार की खास बात ये थी कि इसकी कीमत ऑल्टो के 10 से भी कम थी और ये केवल 3.82 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्‍ध थी. आइये जानते हैं क्या ये कार वापसी करेगी और करेगी तो क्या बदलाव होगा…

यह भी पढ़ें: Hero के होश हुए फाख्ता! गजब की बिक रहीं ये 5 ‘लोहालाट’ मोटरसाइकिल, अगर लॉन्च हुई 100cc की बाइक तो क्या होगा…

नहीं होगा पुराना इंजन

यदि रेडी गो वापसी करती है तो इसमें अब 800 सीसी का इंजन देखने को नहीं मिलेगा. कार में अब 1.0 लीटर का इंजन ही कंपनी देगी. इसी के साथ कार में कई डिजाइन से संबंधित बदलाव भी किए जा सकते हैं. वहीं अब कार 6 एयरबैग के ऑप्‍शन में ही आएगी. हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है लेकिन माना जा रहा है कि 2024 में ये वापसी कर सकती है. 1.0 लीटर के इंजन में कंपनी सीएनजी का ऑप्‍शन भी दे सकती है. यदि सीएनजी में रेडीगो आती है तो इसका माइलेज 29 से 30 किलोमीटर प्रति किलो के बीच होगा.

रेडी गो को अब नए इंजन और डिजाइन के साथ लॉन्च किया जा सकता है.

फीचर्स में क्या होंगे बदलाव

कंपनी नई रेडीगो में फीचर्स के भी काफी बदलाव दे सकती है. कार में नया इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, क्लाइमेट कंट्रोल एसी, एबीएस, ईबीडी, इलेक्ट्रॉनिक स्टीयरिंग, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल जैसे कई नए फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. इसी के साथ कार के इंटीरियर को भी नया लुक दिया जाएगा. वहीं कार के एक्सटीरियर की बात की जाए तो इसका फ्रंट और रियर लुक बदला जाएगा. जिसमें इसकी हैडलाइट्स को एलईडी किया जाएगा.

क्या होंगी कीमत

कीमतों को लेकर अभी तक कोई भी जानकारी नहीं है. हालांकि पहले के मुकाबले अब आने वाली रेडीगो कुछ महंगी हो सकती है और ये 4 लाख से लेकर 7 लाख रुपये के बीच में लॉन्च की जा सकती है. हालांकि ये कीमतें मॉडल के आधार पर बढ़ भी सकती हैं.

hindi.news18.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *