Innova को टक्कर देने आई थी ये कार, मछली सा था डिजाइन, हो गई चारों खाने चित्त

Innova को टक्कर देने आई थी ये कार, मछली सा था डिजाइन, हो गई चारों खाने चित्त

नई दिल्ली.

देश में एमयूवी सेगमेंट तेजी से पॉपुलर हो रहा है. इसको लोग फैमिली कार के तौर पर तो पहली प्रिफरेंस देते ही हैं, साथ ही कमर्शियल तौर पर भी इस सेगमेंट ने काफी पॉपुलैरिटी ली है. खासकर टैक्सी यूज के लिए एमयूवी सेगेमेंट को काफी शानदार माना जाता है क्योंकि इसमें ज्यादा स्पेस होता है और ये कंफर्टेबल होती हैं. लंबी दूरी की ट्रैवलिंग में ये कारें काफी आरामदायक रहती हैं. एमयूवी सेगमेंट को सही तौर पर इंडिया में पहचान दिलाने वाली कार टोयोटा क्वालिस (Qualis) थी. जिसके बाद कंपनी ने इसको डिस्कंटिन्यू कर इनोवा (Innova Crysta) को लॉन्च किया और लंबे समय से इनोवा इस सेगमेंट में टॉप सेलिंग कारों में अपनी जगह बनाती आई है. वहीं मारुति की अर्टिगा (Ertiga) भी इसी सेगमेंट में आने वाली एक बजट कार है. ये इस सेगमेंट की टॉप सेलिंग कार है. ऐसी ही एक कार महिंद्रा ने भी कुछ समय पहले लॉन्च की थी. इसको बिल्कुल नई शेप और शानदार फीचर्स के साथ बाजार में उतारा गया था. ये कार अर्टिगा से कुछ महंगी और इनोवा से सस्ती थी. इस कार का प्रमोशन भी काफी शानदार किया गया लेकिन लॉन्च के कुछ ही समय बाद इसकी सेल गिरने लगी. अब हालात ये हो गए कि इसके लिए कंपनी को ग्राहक चिराग लेकर ढूंढने पड़ रहे हैं.

यहां पर हम बात कर रहे हैं महिंद्रा मराजो (Mahindra Marazzo) की. अपने सेगमेंट में शानदार फीचर्स और पावरफुल इंजन से लैस मराजो में स्पेस भी काफी बेहतर दिया गया है. साथ ही इसकी सीटिंग कुछ ऐसी है कि लॉन्ग ड्राइव के दौरान आपको किसी सोफे पर बैठे होने का अहसास होगा. लेकिन इसके बाद भी कार की सेल लगातार गिर रही है. जुलाई 2023 के आंकड़ाें पर नजर डाली जाए तो मराजो की केवल 81 यूनिट्स ही सेल हो सकीं. महिंद्रा ने इस कार को खास डिजाइन किया था और इसे शार्क मछली की शेप को देखते हुए बनाया गया था. इसके प्रमोशन के दौरान भी कंपनी ने इस बात को खासा प्रमोट किया था.

ये भी पढ़ेंः कार में आए ये नन्हे मेहमान तो समझो हो गया लाखों का नुकसान, जान पर भी बन जाएगा खतरा, पहले ही टाल दें ये मुसीबत

दमदार है इंजन

मराजो में कंपनी 1.5 लीटर का डीजल इंजन देती है. ये टर्बो चार्ज्ड इंजन है और 120.9 बीएचपी की पावर जनरेट करता है. मराजो के माइलेज की बात की जाए तो ये 18 किलोमीटर से लेकर 22 किलोमीटर प्रति लीटर के बीच में माइलेज देती है. कार आपको मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ही मिलेगी और इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया जाता है.

What is the price of Mahindra Marazzo 4x4, Is Marazzo discontinued in 2023, Is Marazzo a good car, mahindra marazzo on road price, mahindra marazzo mileage, 8 seater mahindra marazzo price list, mahindra marazzo top model price, mahindra marazzo price in india, mahindra marazzo bs6 price, mahindra marazzo 7 seater, mahindra marazzo mileage petrol, Mahindra marazzo mileage per liter, mahindra marazzo mileage diesel, mahindra marazzo price, mahindra marazzo on road price, Mahindra marazzo mileage bs6, marazzo cng mileage, What is the real mileage of Mahindra Marazzo, What is the mileage of Mahindra Marazzo diesel, Is Marazzo bigger than Innova
मराजो में कंपनी 1.5 लीटर का टर्बो चार्ज्ड इंजन देती है.

फीचर्स भी शानदार

मराजो में आपको सेफ्टी फीचर्स के तौर पर 2 एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी, स्‍पीड सेंसिंग डोर लॉक्स, रियर पार्किंग सेंसर जैसे कई फीचर्स मिलते हैं. वहीं कार में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल एसी, 10.6 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, कीलैस एंट्री, फॉलोमी होम हैडलैंप, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे ढेरों फीचर्स देखने को मिलेंगे.

क्या है कीमत

मराजो की कीमत को देखा जाए तो ये 14.10 लाख से 16.46 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्‍ध है. वहीं इनोवा की बात की जाए तो इसके बेस मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 19.99 लाख रुपये है और इसका टॉप मॉडल 26.05 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्‍ध है.

hindi.news18.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *