Brezza और Nexon को लोहे के चने चबवाएगी ये कार, 22 किलोमीटर का मिलेगा माइलेज

Brezza और Nexon को लोहे के चने चबवाएगी ये कार, 22 किलोमीटर का मिलेगा माइलेज

नई दिल्ली.

देश में तेजी से कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट पॉपुलर हो रहा है. शहरी इलाके हों या फिर ग्रामीण कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट हर तरह की सड़कों पर चलने के लिए एक परफेक्ट कार है. फैमिली कार के तौर पर लोग इसको सबसे ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि इसमें स्पेस के साथ ही फीचर्स और कंफर्ट मिलता है. इन कारों का माइलेज भी बेहतर होता है. वहीं अब कंपनियों ने इन कारों की कीमत पर भी काफी फोकस किया है और कंपीटीटिव मार्केट को देखते हुए ये कम दाम में आपको उपलब्‍ध हो जाती हैं. इन सभी खासियतों के साथ बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में अब बजट या सेडान कारों से ज्यादा कॉम्पैक्ट एसयूवी दिखती हैं. इस सेगमेंट में भी मारुति सुजुकी ब्रेजा टॉप सेलिंग कार है. इसकी कम कीमत, बेहतर माइलेज और जबर्दस्त फीचर्स इसको लोगों की पहली पसंद बनाए हुए हैं. खासकर जब से कंपनी ने इस कार के डिजाइन और इंजन में बदलाव किया है तब से ये सभी को पछाड़े हुए है. कार में कंपनी ने माइल्ड हाईब्रिड इंजन दिया है जिससे पेट्रोल पर इसका माइलेज काफी अच्छा है, वहीं ये सीएनजी में भी उपलब्‍ध है. लेकिन अब एक ऐसी कार इसको टक्कर देने के लिए तैयार है जो किसी भी तरीके से इससे कम नहीं थी और एक ऐसा बदलाव उसमें हो गया है जो इस कैटेगरी में उसे सबसे ऊपर कर सकता है.

यहां पर हम बात कर रहे हैं किआ सोनेट (Kia Sonet) की. किआ सोनेट के फेसलिफ्ट मॉडल को जल्द ही कंपनी लॉन्च करने जा रही है. इसको कई बार रोड टेस्ट के दौरान स्पॉट भी किया गया है. लेकिन इस फेसलिफ्ट से भी पहले कंपनी ने अपनी कार का नया वेरिएंट बाजार में उतार दिया है. इस वेरिएंट का नाम है सोनेट स्मार्टस्ट्रीट जी1.2 एचटीके प्लस. आइये जानते हैं क्या है इसकी खासियत और कैसे है ये बाकि कॉम्पैक्ट एसयूवी से एक कदम आगे.

ये भी पढ़ेंः फौलाद से भी मजबूत हैं ये 5 कारें, रखेंगी आपके परिवार को सुरक्षित, फीचर्स और परफॉर्मेंस में भी टॉप पर

कम कीमत और बेहतर फीचर

किआ सोनेट के नए वेरिएंट में सबसे बड़ा फीचर अब सनरूफ के तौर पर मिलेगा. इसके साथ ही ये कार ब्रेजा से फीचर्स के मामले में एक कदम आगे हो जाएगी. हालांकि नेक्सॉन से इसका कड़ा मुकाबला रहेगा क्योंकि टाटा अपनी कार में सनरूफ देती है. अब सोनेट के नए वेरिएंट की कीमत की बात की जाए तो ये 9.76 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्‍ध होगी.

किआ सोनेट की सीधी टक्कर अब ब्रेजा और टाटा नेक्सॉन से होगी.

दमदार इंजन और बेहतरीन माइलेज

सोनेट में कंपनी 1.2 लीटर 4 सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन देती है. ये इंजन 83 बीएचपी की पावर जनरेट करता है. इस इंजन की खासियत इसका माइलेज है और ये 22 किलोमीटर प्रति लीटर से भी ज्यादा का एवरेज देती है. सोनेट में आपको ऑटोमैटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्‍शन भी मिलता है. वहीं कार के साथ कंपनी जीरो डाउनपेमेंट का भी ऑफर दे रही है. वहीं 3 साल का मेंटेनेंस और 5 साल की वारंटी पैकेज भी ऑफर किया जा रहा है.

जबर्दस्त फीचर्स

सोनेट में आपको एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 8 इंच का इंफोटेनमें सिस्टम मिलेगा. इसी के साथ 4 स्पीकर और 2 ट्वीटर इसको सपोर्ट करेंगे. वहीं क्लाइमेट कंट्रोल एसी, ऑटोमैटिक हैडलैंप, एबीएस, ईबीडी, 2 एयरबैग, एयर प्यूरीफायर, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रो, रियर पार्किंग कैमरा और सेंसर, हाइट एडजस्टेबल सीट्स जैसे कई फिचर्स मिलते हैं. , पूरी तरह से ऑटोमेटिक एसी और ऑटोमेटिक हेडलैंप से लैस है. किआ जीरो डाउन पेमेंट विकल्प के साथ 3 साल का रखरखाव और 5 साल की वारंटी कवरेज भी दे रही है.

hindi.news18.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *