Alto K10 से भी सस्ती है ये SUV, सेफ्टी और फीचर्स में नहीं कमी, माइलेज 22 KMPL से ज्यादा

Alto K10 से भी सस्ती है ये SUV, सेफ्टी और फीचर्स में नहीं कमी, माइलेज 22 KMPL से ज्यादा

नई दिल्ली.

जैसे कार खरीदना सभी की बचपन से एक चाह होती है वैसे ही जवानी आते आते ये चाह एक बेहतरीन एसयूवी में बदल जाती है. हर कोई इस बात की चाहत रखता है कि उसके पास एक पावरफुल और फीचर्स से लैस एसयूवी हो. इतना ही नहीं फैमिली के लिए भी लोगों की पहली पसंद एसयूवी ही होती है. इसका सबसे बड़ा कारण होता है इन गाड़ियों में मिलने वाला कंफर्ट, स्पेस और इनकी परफॉर्मेंस. कैसे भी रास्ते हों पहाड़ी या कच्चे या शहरी सड़कें इन गाड़ियों को कहीं भी चलने में कोई परेशानी नहीं होती है. लेकिन एसयूवी हर कोई नहीं खरीद पाता, अब तक उसका सबसे बड़ा कारण था इन कारों की कीमत. क्योंकि एसयूवी की कीमत 10 लाख से शुरू होती है और ये कई लाखों तक जाती है. कई बार एसयूवी का सपना रखने के बाद भी लोगों को बजट कार लेकर संतुष्ट होना पड़ता है. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि अब हम आपके लिए ऑल्टो के 10 (Alto K 10) से भी सस्ती एसयूवी का विकल्प लेकर आए हैं. ये माइलेज में भी बेहतर है और इसकी परफॉर्मेंस की तो लोग कसमें खाते हैं.

यहां पर हम बात कर रहे हैं निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite) की. अब आप ये सुन कर जरूर चौंक गए होंगे कि मैग्नाइट क्या ऑल्टो से भी सस्ती है. तो ये बात बिल्कुल सही है. निसान मैग्नाइट का बेस मॉडल करीब 6 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर आता है. वहीं ऑल्टो के 10 के सीएनजी वेरिएंट की बात की जाए तो ये 7 लाख रुपये से भी ज्यादा का है. अब बात की जाए सुरक्षा की तो निसान मैग्नाइट को 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिलती है. हालांकि मैग्नाइट एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है लेकिन ये एक फुल साइज एसयूवी की सभी जरूरतों को आसानी से पूरा करती है. कार में भरपूर स्पेस के साथ ही हर तरह के फीचर्स भी मिलते हैं. आइये आपको बताते हैं क्या है इस कार की खासियत….

ये भी पढ़ेंः कार में आए ये नन्हे मेहमान तो समझो हो गया लाखों का नुकसान, जान पर भी बन जाएगा खतरा, पहले ही टाल दें ये मुसीबत

इसी साल हुआ नया मॉडल लॉन्च

निसान मैग्लाइट को बीएस 6 फेज 2 में अपडेट करने के बाद इसी साल अप्रैल में कंपनी ने फिर लॉन्च किया था. इसमें आपको 4 वेरिएंट्स और दो इंजन ऑप्‍शन मिलते हैं. वहीं आपक इसको 8 कलर ऑप्‍शंस में से चुन सकते हैं. हालांकि इसके बेस मॉडल में केवल 3 ही कलर के ऑप्‍शंस आपको मिलेंगे.

Is Magnite a hit or flop, Is Nissan Magnite a good buy, What is the weakness of Nissan Magnite, Is Magnite a SUV or car, nissan magnite price on road, nissan magnite price in india, msrp of 2023 nissan magnite, nissan magnite mileage, nissan magnite safety rating, nissan magnite diesel price, Is Magnite a SUV or car, What is the price of Nissan Magnite top model car on road, Is Nissan Magnite a good buy, nissan magnite base model on road price, nissan magnite xe on road price, nissan magnite mileage, nissan magnite top model price, msrp of 2023 nissan magnite, nissan magnite price in india, nissan magnite sunroof, What is the real mileage of Nissan Magnite, Is Magnite fuel efficient, Is Nissan Magnite a success or failure, What is the mileage of Nissan car, nissan magnite mileage petrol, Nissan magnite mileage per litre, Nissan magnite mileage per liter, nissan magnite mileage diesel, nissan magnite mileage cng, nissan magnite on road price, nissan magnite diesel price, nissan magnite mileage price
निसान मैग्नाइट में कंपनी दो इंजन ऑप्‍शन ऑफर करती है.

दमदार इंजन

मैग्नाइट में आपको 1.0 लीटर नैचुरती एस्‍पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है जो 71 बीएचपी की पावर और 96 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. वहीं दूसरा इंजन ऑप्‍शन भी 1.0 लीटर का है लेकिन ये टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल इंजन है. कार आपको मैनुअल और सीवीटी दोनों तरह के गियरबॉक्स में ऑफर की जाती है. वहीं इसके माइलेज की बात की जाए तो ये 22 किलोमीटर प्रति लीटर से भी ज्यादा का माइलेज देती है.

फीचर्स भी शानदार

मैग्नाइट में आपको फीचर्स भी काफी शानदार मिलते हैं. इसमें इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्‍प्ले, मल्टी फंक्‍शन स्टीयरिंग व्हील, 2 एयरबैग, वॉशर के साथ रियर डीफॉगर, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओवीआरएम, एबीएस, ईबीड और रियर व फ्रंट पावर विंडो जैसे कई फीचर्स मिल जाते हैं.

hindi.news18.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *