इस SUV का नहीं तोड़, टक्कर देने को कारें अपडेट कर रही कंपनियां, 32 का माइलेज – Auto News in hindi

इस SUV का नहीं तोड़, टक्कर देने को कारें अपडेट कर रही कंपनियां, 32 का माइलेज – Auto News in hindi

Auto News in hindi

हाइलाइट्स

ब्रेजा में कंपनी हाईब्रिड इंजन देती है.
ये कार सीएनजी वेरिएंट में भी उपलध है.
कार बेस्ट सेलिंग एसयूवी में पहले पायदान पर है.

नई दिल्ली.

कॉम्पैक्ट एसयूवी देश में परिवारों की पहली पसंद बन कर सामने आ रही हैं. इस सेगमेंट को एक परफेक्ट फैमिली कार के तौर पर देखा जा रहा है. खासकर शहरी इलाकों में रहने वाली न्यूक्लियर फैमिलीज के लिए ये कार किसी वरदान से कम नहीं हैं. इनमें मिलने वाला स्पेस, कंफर्ट और शहर के लिए इनकी परफॉर्मेंस बेजोड़ होती है. वहीं बेहतरीन टेक्नोलॉजी का उपयोग कर कंपनियों ने इन कारों के माइलेज को भी काफी सुधार दिया है. जिसके चलते इनको मेंटेन करना भी किफायती हो गया है. हालांकि कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में हमेशा से ही कीमत और माइलेज को लेकर लोगों के मन में संशय जरूर रहता है. इस सेगमेंट की कार का नाम आते ही 10 लाख या उससे ज्यादा की बात होने लगती है. वहीं माइलेज 15 किलोमीटर प्रति लीटर तक का बताया जाता है. इसी बात से कई लोग चाहते हुए भी इस सेगमेंट की कार को नहीं खरीद पाते हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी कॉम्पैक्ट एसयूवी के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको किसी बजट हैचबैक की कीमत में मिलेगी और इसका माइलेज भी सुनकर आप चौंक जाएंगे.

ये कार है मारुति सुजुकी ब्रेजा (Brezza). टॉप 5 बेस्ट सेलिंग एसयूवी की कैटेगरी में ब्रेजा अगस्त के दौरान पहले नंबर पर रही है. टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) और ह्युंडई क्रेटा (Hyundai Creta) जैसी गाड़ियों को इसने धूल चटा दी है. हालात ये हैं कि नेक्सॉन इस लिस्ट में भी जगह नहीं बना पाई है. हाईब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आने वाली ब्रेजा का नया मॉडल जब से कंपनी ने बाजार में उतारा है लोग इसके दीवाने हो गए हैं. आइये जानते हैं इस कार की क्या खासियत हैं और अब इसको टक्कर देने के लिए दूसरी कंपनियां क्या कर रही हैं.

कौन सी गाड़ियां टॉप 5 में

  • Brezza 14,572 यूनिट्स
  • Tata Punch 14,523 यूनिट्स
  • Hyundai Creta 13,832 यूनिट्स
  • Maruti Fronx 12,164 यूनिट्स
  • Grand Vitara 11,818 यूनिट्स

यह भी पढ़ें : बेच रहे हैं अपनी पुरानी कार? नहीं मिल रही उम्मीद अनुसार कीमत, बस कर लें ये जुगाड़ और भर-भर के मिलेंगे पैसे

अब कंपनियां बदल रहीं अपनी कार

ब्रेजा का मुकाबला करने के लिए अब कंपनियां अपनी कारों में बड़े बदलाव करने जा रही हैं. एक तरफ टाटा अपनी पॉपुलर एसयूवी नेक्सॉन का पूरी तरह से बदला हुआ रूप 14 सितंबर को ही लॉन्च करने जा रही है. वहीं ह्युंडई भी क्रेटा का फेसलिफ्ट मॉडल इसी साल लॉन्च करने की तैयारी में है. वहीं किआ ने हाल ही में सेल्टॉस का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया है जिसमें डिजाइन, फीचर्स और यहां तक की इंजन में भी बदलाव कर दिया गया है.

ब्रेजा में कंपनी माइल्ड हाईब्रिड इंजन दे रही है.

दमदार इंजन, शानदार माइलेज

ब्रेजा की बात की जाए तो कंपनी इसमें 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन देती है. कार में आपको माइल्ड हाईब्रिड टेक्नोलॉजी भी मिलती है. ये इंजन 103 बीएचपी की पावर और 137 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. कार 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स में आती है. कंपनी ब्रेजा का सीएनजी मॉडल भी ऑफर करती है. कार के माइलेज की बात की जाए तो पेट्रोल पर ब्रेजा 22 से 25 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी पर 32 किलोमीटर प्रति किलो तक का एवरेज देती है.

दिल लूट लेंगे फीचर्स

वहीं ब्रेजा में लेटेस्ट फीचर्स दिएगए हैं. इसमें आपको 6 एयरबैग के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), हिल-होल्ड असिस्ट, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं. वहीं आपके कंफर्ट को बढ़ाने के लिए इसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, चार-स्पीकर साउंड सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा, वायरलेस फोन चार्जर, सिंगल-पेन सनरूफ और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं.

कीमत भी वाजिब

मारुति ब्रेजा की कीमत 8.29 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल के लिए 13.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.

hindi.news18.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *