हाइलाइट्स
पंच और एक्स्टर सीएनजी मॉडल कंपनियों ने लॉन्च कर दिए हैं.
दोनों की ही बुकिंग शुरू हो गई हैं.
इन दोनों ही कारों की एक से बढ़कर एक खूबियां हैं.
नई दिल्ली. देश में माइक्रो एसयूवी की सेल तेजी से बढ़ रही है. खासकर शहरी इलाकों में लोगों की ये पहली पसंद बनती जा रही हैं. छोटे परिवार जिन्हें एक एसयूवी का मजा चाहिए और साथ ही स्पेस व पावर भी, उनके लिए माइक्रो एसयूवी एक बेहतरीन विकल्प है. माइक्रो एसयूवी की एक और बड़ी खासियत है इनका बेहतरीन माइलेज. लोगों की तेजी से बदलती पसंद को देखते हुए अब कंपनियां भी इस सेगमेंट पर ध्यान दे रही हैं और अपनी नई कारें बाजार में लॉन्च कर रही हैं. टाटा ने कुछ समय पहले अपनी माइक्रो एसयूवी पंच को बाजार में लॉन्च किया और ये कार तेजी से हिट हो गई. लोगों ने इसको जमकर खरीदा. इसी के साथ अब ह्युंडई भी अपनी नई कार एक्स्टर को लेकर आ रही है. एक्स्टर की भी जबर्दस्त बुकिंग हुई है. दोनों ही कारें एक से बढ़कर एक दिख रही हैं और लोगों का दीवानापन तेजी से बढ़ता जा रहा है.
इसी बीच अब बड़ी खबर ये है कि पंच (Tata Punch iCNG) और एक्स्टर (Hyundai EXTER CNG) अब सीएनजी के साथ बाजार में दस्तक दे रही हैं. दोनों कारों को कंपनियों ने लॉन्च कर दिया है और इनकी तेजी से बुकिंग भी शुरू है. यदि आप भी ऐसे में एक बेहतरीन सीएनजी कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आइये इन दोनों कारों में से कौन सी बेहतर है आपको बताते हैं.
ये भी पढ़ेंः न कीमत पता, न फीचर्स, CNG में आई कार तो दीवाने हुए लोग, लॉन्च से पहले लगी लाइनें, डीलर भी चुपचाप ले रहे बुकिंग
वेरिएंट में पंच आगे
वेरिएंट्स की बात की जाए तो पंच एक कदम आगे दिखती है. पंच के कंपनी ने 5 वेरिएंट सीएनजी के साथ पेश किए हैं. इनमें प्योर, एडवेंचर, एडवेंचर रिदम, एकंप्लीश्ड, एकंप्लीश्ड डैजल एस शामिल हैं. वहीं ह्युंडइ एक्स्टर के कंपनी ने केवल दो ही वेरिएंट ऑफर किए हैं. इनमें एस सीएनजी अऔर एसएक्स सीएनजी शामिल हैं.
अब बात कीमत की
कीमत के मामले में पंच आई सीएनजी का बेस मॉडल एक्स्टर के बेस मॉडल से कीमत में कम है. पंच प्योर सीएनजी आपको 7,09,900 रुपये एक्स शोरूम कीमत में उपलब्ध है, वहीं एक्स्टर एस सीएनजी के लिए आपको 8.24 लाख रुपये एक्स शोरूम खर्च करने होंगे. वहीं मिडिल मॉडल की बात की जाए तो पंच एडवेंचर 7,84,900 रुपये एक्स शोरूम तो एक्स्टर एस एक्स 8.97 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है. वहीं पंच के बाकि मॉडल्स एडवेंचर रिदम 8,19,900 रुपये, एकंप्लीश्ड 8,84,900 रुपये और , एकंप्लीश्ड डैजल एस 9,67,900 रुपये एक्स शोरूम कीमत पर आप खरीद सकते हैं. हालांकि पंच की बात की जाए तो इसका बेस वेरिएंट सीएनजी में पेट्रोल वेरिएंट के मुकाबले कुछ महंगा दिखता है. पंच प्योर का सीएनजी वेरिएंट पेट्रोल मॉडल की तुलना में 1.10 लाख रुपये महंगा पड़ता है.
इंजन और पावर
टाटा पंच में कंपनी ने 1.2 लीटर का 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है. जो 72.4 बीएचपी की पावर जनरेट करता है. वहीं ये इंजन 103 एनएम का मैक्सिमम टॉर्क देता है. कार ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ ऑफर नहीं की गई है और इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन ही आता है. कंपनी ने अभी तक पंच के माइलेज को लेकर दावा नहीं किया है लेकिन इसको अल्ट्रॉज के मॉडल जैसा ही सेटअप दिया गया है इसको देखते हुए माना जा रहा है कि ये सीएनजी पर 26 किलोमीटर प्रति किलो तक का माइलेज देगी.
वहीं एक्स्टर की बात की जाए तो कंपनी ने इसमें 1.2 लीटर का 4 सिलेंडर इंजन दिया है. कार 69 बीएचपी की पावर जनरेट करती है और इसका मैक्सिमम टॉर्क 95.2 एनएम का है. ये भी आपको केवल 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ही मिलेगी. वहीं फ्यूल एफिशिएंसी की बात की जाए तो एक्स्टर को लेकर कंपनी का दावा है कि ये 27.1 किलोमीटर प्रति किलो का माइलेज देगी.