हाइलाइट्स
फॉक्सवैगन एक बार फिर हैचबैक सेगमेंट में वापसी कर सकती है.
कंपनी की सबसे पॉपुलर रही हैचबैक को फिर लॉन्च किया जा सकता है.
हालांकि इस संबंध में कंपनी ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.
नई दिल्ली. हैचबैक कारों का देश में हमेशा से बोलबाला रहा है. ये कारें अपने डिजाइन और ड्राइव कंफर्ट के चलते आज भी बेस्ट सेलिंग सेगमेंट कार्स हैं. यहां तक कि देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी एक हैचबैक ही है. सिटी ड्राइव हो या हाईवे ड्राइव हैचबैक कारों का कोई मुकाबला नहीं होता. बजट कार और सेडान सेगमेंट के बीच में आने वाला ये सेगमेंट पूरी तरह से स्पेशियस होता है और अब तक जितनी भी हैचबैक आई या बाजार में हैं उनको पावरफुल इंजन दिया गया है. इसका कारण है कि इन कारों को सिटी ड्राइव के लिए पैपी यानि तेजी से रेस्पॉन्स देने वाला इंजन, वहीं हाईवे ड्राइव के लिए अच्छी स्पीड पकड़ने वाली मोटर दी जाती है. हालांकि हैचबैक कारों को लेकर ये धारणा हमेशा से रही है कि ये सेडान या एसयूवी के मुकाबले कम सेफ होती हैं. इसमें कुछ गलत भी नहीं है कंपनियां इन्हें परफॉर्मेंस ड्रिवन तो बनाती हैं लेकिन कॉस्ट कटिंग के चलते कुछ कमियां जरूर रह जाती हैं. मार्केट के कंपीटिशन को देखते हुए कार को सस्ता करने के चक्कर में कहीं न कहीं सेफ्टी के साथ खिलवाड़ होता दिखता है. लेकिन देश में एक समय में ऐसी भी हैचबैक रही जिसको उसकी परफॉर्मेंस के साथ ही मजबूती के लिए जाना जाता था. ये एक जर्मन कंपनी की बनाई हैचबैक थी और कई देशों में ये आज भी दूसरे नाम के साथ बिक रही है लेकिन इंडिया के लिए कंपनी ने इसका प्रोडक्शन बंद कर दिया था. अब खबरें हैं कि ये कार एक बार फिर वापसी कर रही है और पहले से भी जबर्दस्त अंदाज में ये दस्तक देगी.
दरअसल हम बात कर रहे हैं फॉक्सवैगन पोलो की. डीजल और पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली पोलो को कंपनी ने एमिशन नॉर्म्स के बदलने के बाद बंद कर दिया था. कंपनी ने अपना पूरा ध्यान इस दौरान सेडान और एसयूवी मॉडल्स पर दिया. लेकिन मार्केट में बढ़ते कॉम्पीटीशन और एक बेहतरीन हैचबैक की मांग को देखते हुए कंपनी एक बार फिर इंडिया में पोलो को लॉन्च कर सकती है. आइये जानते हैं क्या थी इस गाड़ी की खासियत…..
ये भी पढ़ेंः 8 लाख से भी कम में है ये लोहा लाट कार, महंगी से महंगी गाड़ियां भी नहीं कर पा रहीं मुकाबला, सालों साल देगी साथ
दमदार बिल्ट
पोलो अपनी बिल्ट क्वालिटी के लिए जानी जाती थी. कंपनी ने पोलो को काफी स्ट्रांन्ग बनाया था. नॉर्मल हैचबैक के मुकाबले में इसका वेट भी काफी ज्यादा था. पोलो के चेसिस को कुछ इस तरह से डिजाइन किया गया था कि फ्रंट और बैक में दो गार्ड नुमा पिलर थे जो बड़े से बड़ा झटका भी आसानी से झेल सकने में सक्षम थे और कार में बैठे लोगों और गाड़ी को कम से कम नुकसान होता था. कार के सेफ्टी फीचर्स भी काफी शानदार थे. कंपनी इसमें दो एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, चाइल्ड लॉक, सीट बेल्ट वार्निंग अलार्म जैसे कई फीचर्स देती थी. वहीं कार को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिली हुई थी. इस दौर में पोलो अकेली कार थी जिसे इस सेगमेंट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली थी.
इंजन भी काफी एडवांस
पोलो में 1.0 लीटर 3 सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया था. ये इंजन अपने माइलेज के साथ ही परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता था. इस इंजन के साथ कार 20 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती थी. वहीं पहले पोलो में डीजल इंजन भी दिया गया था जो 1.2 लीटर का टर्बो चार्ज्ड इंजन था. इस इंजन के साथ कार का माइलेज 25 किलोमीटर प्रति लीटर तक भी नापा गया है. हालांकि बाद में कंपनी ने डीजल इंजन को बंद कर दिया और पोलो लंबे समय तक पेट्रोल इंजन के साथ ही बाजार में रही.
प्रीमियम थी फील
हालांकि पोलो में आज आ रही हैचबैक के मुकाबले में फीचर्स ज्यादा नहीं थे लेकिन इसके बावजूद कार प्रीमियम फील देती थी. इसका बेहतरी डुअल डोन डिजाइन में दिया गया डैशबोर्ड और बकेट स्टाइल लग्जरी सीट्स इसे किसी भी सेडान से कम नहीं करती थीं. वहीं कार की बैकसीट भी काफी कंफर्टेबल थी और इसमें अच्छा खासा लैग रूम मिलता था.
फॉक्सवैगन पोलो अपने दमदार बिल्ट के लिए जानी जाती थी.
फिर दे सकती है दस्तक
अब माना जा रहा है कि पोलो एक बार फिर बाजार में दस्तक देगी. हालांकि ये अब नए इंजन और कलेवर के साथ आएगी. कार में कंपनी 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन इंट्रोड्यूस कर सकती है. वहीं चर्चा है कि ये माइल्ड और स्ट्रॉन्ग हाईब्रिड इंजन होगा जो परफॉर्मेंस के साथ ही माइलेज भी डिलीवर करेगा. वहीं कार में फीचर्स का भी काफी बदलाव किया जाएगा. सेफ्टी फीचर्स के साथ ही कार में लग्जरी फीचर्स को भी जोड़ा जाएगा.
कब आएगी पोलो
वैसे तो कंपनी ने पोलो को लेकर कोई भी खुलासा अभी तक नहीं किया है लेकिन कई देशों में फॉक्सवैगन पोलो जैसे ही डिजाइन और फीचर्स के साथ गोल्फ नाम से कार को बेचती है. माना जा रहा है कि पोलो का नया मॉडल कंपनी 2024 में शोकेस कर सकती है. वहीं इसको आने वाले दो साल में लॉन्च किया जा सकता है. वहीं फॉक्सवैगन इसका इलेक्ट्रिक वेरिएंट भी बाजार में उतार सकती है. हालांकि इनमें से किसी भी बात की पुष्टि अभी तक कंपनी ने नहीं की है.
किनसे होगी टक्कर
पोलो यदि इंडियन मार्केट में वापसी करती है तो इसकी सीधी टक्कर ह्युंडई आई 20, मारुति सुजुकी बलेनो, स्विफ्ट और टाटा अल्ट्रॉज जैसी गाड़ियों से होगी. पोलो जब इंडियन मार्केट में थी उस दौरान भी कार स्विफ्ट और आई 20 को कड़ी टक्कर देती थी. हालांकि जल्द ही ह्युंडई आई 20 का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में है, ऐसे में यदि पोलो भी वापसी करती है तो मुकाबला देखने लायक होगा.