हाइलाइट्स
नेक्साॅन ईवी देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली ई-कार है.
इसकी कीमत 14.49 लाख रुपये से शुरू होती है.
नेक्साॅन ईवी का टक्कर देने अब एक नई कार आ गई है.
Tata Nexon EV Rivals: देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड पिछले कुछ सालों में तेजी से बढ़ी है. आंकड़ों को देखें तो 2023 के पहले छह महीनों में 7 लाख इलेक्ट्रिक वाहन बेचे जा चुके हैं. इनमें से 38,000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक कारें बिकी हैं. वहीं केवल जून में 7,692 इलेक्ट्रिक कारें बिकी हैं. टाटा मोटर्स देश में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कारें बेच रही है. देश में बिकने वाली हर 100 में से 70 इलेक्ट्रिक कार टाटा मोटर्स की होती है. वहीं कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार Nexon EV है.
हालांकि, अब मार्केट में कई ब्रांड्स ने अपनी इलेक्ट्रिक कारें उतार दी हैं, जो रेंज और फीचर्स के मामले में नेक्सॉन ईवी से कम नहीं हैं. आज हम आपको एक ऐसी इलेक्ट्रिक कार के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप नेक्सॉन ईवी के विकल्प के तौर पर खरीद सकते हैं. हम बात कर रहे हैं Mahindra XUV400 की जिसे कंपनी ने पिछले साल भारत में लॉन्च किया था. रेंज फीचर्स और कीमत के मामले में Mahindra XUV400 सीधे तौर पर Nexon EV को टक्कर देती है. आइये जानते हैं इसमें क्या है खास…
यह भी पढ़ें: E-Car खरीदने की कर रहे हैं प्लानिंग, Nexon EV और XUV400 में हैं कंफ्यूज, यहां जानें आपके लिए कौन सी है परफेक्ट
Mahindra XUV400 की रेंज
नेक्सॉन ईवी की तरह ही आप Mahindra XUV400 को दो बैटरी पैक मॉडल में खरीद सकते हैं. इसमें 34.5kWh और 39.4kWh बैटरी पैक ऑप्शन मिलता है. फुल चार्ज पर 34.5kWh बैटरी पैक 375km की रेंज देता है, जबकि 39.4kWh बैटरी पैक मॉडल की रेंज 456km है. कंपनी इसके साथ 50kW डीसी फास्ट चार्जर, 7.2kW एसी चार्जर और 3.3kW घरेलू चार्जर का विकल्प देती है. डीसी फास्ट चार्जर से इसे मजह 50 मिनट में 0-80% चार्ज किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: भारत में कभी नेताओं की चहेती थी ये एसयूवी, टोयोटा फॉर्च्यूनर से पहले दिखा चुकी थी दम खम, जानें कैसे हुई खत्म
Mahindra XUV400 के फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो XUV400 के फीचर्स में 60 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स के साथ 7-इंच का टचस्क्रीन सिस्टम, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और फोल्डेबल ओआरवीएम, सिंगल-पेन सनरूफ और पुश-बटन स्टार्ट-स्टॉप जैसे फीचर्स शामिल हैं. वहीं पैसेंजर सेफ्टी के लिहाज से इसमें 6 एयरबैग, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और रियर पार्किंग कैमरा भी दिया गया है. बड़ी बैटरी होने के बावजूद इस कार में 378 लीटर का बड़ा बूटस्पेस मिलता है.
Mahindra XUV400 की कीमत
महिंद्रा एसयूवी400 की कीमत बेस वेरिएंट के लिए 15.99 रुपये से शुरू होकर टॉप वेरिएंट के लिए 18.99 लाख रुपये तक जाती है. एसयूवी400 किसी भी स्पेशल एडिशन में उपलब्ध नहीं की गई है. वहीं नेक्सॉन ईवी की कीमत प्राइम वेरिएंट के लिए 14.49 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप वेरिएंट मैक्स के लिए 19.29 लाख रुपये तक जाती है. इसमें एक डार्क एडिशन भी उपलब्ध है जिसके टॉप वेरिएंट की कीमत 19.54 लाख रुपये तक जाती है. सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली के अनुसार हैं.