क्रेटा से मात्र 2 इंच छोटी है ये SUV, मगर कीमत 5 लाख कम, बाजार में मचा कोहराम!

क्रेटा से मात्र 2 इंच छोटी है ये SUV, मगर कीमत 5 लाख कम, बाजार में मचा कोहराम!

मिड साइज एसयूवी सेग्मेंट में हुंडई कंपनी की क्रेटा एक शानदार गाड़ी है. इसे ग्राहकों का भी भरपूर प्यार मिल रहा है. इसी सेग्मेंट में सेंधमारी करने के लिए हुंडई की चचेरी बहन कहलाने वाली कंपनी किया ने सेल्टॉस लॉन्च किया है. दोनों गाड़ियों में लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई हर मामले में काफी समानता है. दोनों की कीमत भी करीब-करीब एक बराबर है. लेकिन, हम आज आपको इन दोनों से अलग एक ऐसी एसयूवी के बारे में बता रहे हैं जिसने बाजार में कोहराम मचा रखा है. यह एक बेजोड़ गाड़ी है. इसमें भी 1500सीसी का इंजन है, लेकिन कीमत के मामले में यह क्रेटा से एक दो नहीं पूरे पांच लाख रुपये सस्ती है.

इंडिया का ऑटोमोबाइल सेक्टर आज की तारीख में एसयूवी ड्राइवन है. यानी बाजार में एसयूवी का बोलबाला है. एंट्री से लेकर प्रीमियम लेवल तक हर सेग्मेंट में एसयूवी की डिमांड काफी तेजी से बढ़ी है. मौजूदा वक्त में 1200cc इंजन क्षमता के साथ एसयूवी आ चुकी हैं और बाजार में उसे खरीदने के लिए होड़ लगी है. टाटा की पंच इसी सेग्मेंट की एसयूवी है. अब हुंडई ने भी एक्सटर लॉन्च किया है.

खैर हमारी आज की स्टोरी कॉम्पैक्ट और मिड साइड एसयूवी पर है. इस सेग्मेंट में क्रेटा एक सबसे महंगी एसयूवी है. इसे ग्राहकों का भी खूब प्यार मिलता है. इसकी मासिक बिक्री 15000 के आसपास है. यह हुंडई के पिटारे की एक सबसे सफल गाड़ी है. जून 2023 में देश में सबसे अधिक बिकने वाली कारों की सूची में यह तीसरे नंबर पर थी. पहले और दूसरे नंबर पर मारूति की वैगन आर और स्विफ्ट रही. जून में हुंडई ने क्रेटा की 14,447 यूनिट्स की बिक्री की. क्रेटा पेट्रोल और डीजल दोनों वर्जन में आती है. इसके पेट्रोल वर्जन की शुरुआती एक्सशो रूम कीमत 1087 लाख रुपये है जबकि टॉप मॉडल की एक्सशो रूम कीमत 18.34 लाख रुपये तक जाती है. क्रेटा में 1397 सीसी का टर्बो इंजन है. परफॉर्मेंस के मामले में यह एक बेहतरीन कार है. कंपनी के दावे के मुताबिक यह 16.8 किमी का माइलेज देती है. इसकी लंबाई 4300 एमएम, चौड़ाई 1790 एमएम और ऊंचाई 1635 एमएम है. व्हीलबेस 2610 एमएम है.

क्रेटा से तगड़ा इंजन
दूसरी तरफ क्रेटा की नाक में दम करने वाली एसयूवी है. इस एसयूवी का नाम है ब्रेजा. देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति की यह गाड़ी है. मारुति के पिटारे की यह सबसे मजबूत गाड़ी कहलाती है. इसे ग्लोबल एनकैप रेंटिग में 4 स्टार मिला हुआ है. मारुति ने क्रेटा को लांच किए जाने के काफी समय बाद अपनी इस एसयूवी को बाजार में उतारा था. बाजार में उतरने के साथ ही इसने कोहराम मचा रखा है. कीमत के मामले में ब्रेटा, क्रेटा से करीब-करीब 5 लाख रुपये सस्ती है. ब्रेजा में मारुति ने क्रेटा से तगड़ा इंजन दिया है. इसमें 1462 सीसी का चार सिलेंडर इंजन है. माइलेज के मामले में भी यह क्रेटा से काफी आगे है. कंपनी के दावे के मुताबिक यह एक लीटर पेट्रोल में 20.15 किमी तक दौड़ती है.

केवल दो इंच का मसला
जहां तक साइज की बात है तो ब्रेजा, क्रेटा से छोटी है लेकिन आपको इस गाड़ी की यह कमी महसूस नहीं होगी. दरअसल, लंबाई में क्रेटा जरूर ब्रेजा से 305 एमएम (करीब 12 इंच) बड़ी है लेकिन कंफर्ट के मामले में आपको यह अंतर पता नहीं चलेगा. क्रेटा में 840एमएम का लेगरूम है जबकि ब्रेजा मे यह जगह 790 एमएम का है. लेगरूम यानी पीछे की सीट पर बैठने वाले व्यक्ति के लिए टांग पसारने की जगह. क्रेटा की तुलना में ब्रेजा में यह जगह केवल 50एमएम यानी दो इंच कम है. वहीं ब्रेजा ऊंचाई के मामले में क्रेटा से बीस है. जहां तक बिक्री का मामला है तो इसकी भी मासिक बिक्री 14 हजार यूनिट्स के आसपास है. इस साल जनवरी में इसकी 14,359, फरवरी में 15,787, मार्च में 16,227, अप्रैल में 11,836, मई में 13,398 और जून में 10,578 यूनिट्स की बिक्री हुई.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *