हाइलाइट्स
बारिश में कार चलाना काफी कठिन होता है.
बरसात में वाइपर के बिना कार नहीं चलाई जा सकती है.
ज्यादातर लोग वाइपर के इस्तेमाल का सही तरीका नहीं जानते हैं.
नई दिल्ली. संभव है कि हेडलाइन पढ़ते ही आपने सोचा हो कि भला यह कैसे हो सकता है कि किसी को अपनी गाड़ी का वाइपर इस्तेमाल करना न आता हो. आप शक कर सकते हैं, मगर ये खबर पढ़ने के बाद आप भी मान जाएंगे कि बहुतेरे लोगों यह नहीं मालूम होता कि कितनी तेज बारिश में कार के वाइपर को कैसे यूज करना है. चूंकि देशभर में मानसून सक्रिय हो चुका है. कहीं पर भारी तो कहीं हल्की बारिश हो रही है. बारिश के दौरान गाड़ी चलाना आसान काम नहीं होता. सड़कों पर पानी भरने से हादसों का खतरा तो रहता ही है, साथ ही बारिश में विजिबिलिटी कम होने से सफर में ज्यादा समय भी लगता है. बारिश में बिना विंडशील्ड वाइपर (windshield) के तो कार चलाई ही नहीं जा सकती है. अगले शीशे पर गिर रहे पानी को हटाने के लिए हम सभी वाइपर का उपयोग करते हैं. तो चलिए बताते हैं कि इसका सही इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है.
वाइपर की स्पीड को कम या ज्यादा करने के लिए कार में फंक्शन दिया होता है. अगर आप एक नंबर पर इसे चलाते हैं तो यह धीमे चलेगा. वहीं, 4 नंबर पर यह काफी तेजी से घूमता है. वाइपर को ऑपरेट करने वाले नॉब में 4 स्टेज देने का मकसद होता है. आपको वाइपर तेज चलाना है या धीमे, यह बारिश की तीव्रता पर निर्भर करता है. अगर पानी कम गिर रहा है और आप ज्यादा तेज वाइपर चलाते हैं तो इससे विडशील्ड खराब होने का खतरा है. इसी तरह तेज बारिश में धीमे वाइपर चलाने से आपको सही से दिखाई नहीं देता. आइये, जानते हैं कि वाइपर का बारिश मतें सही इस्तेमाल कैसे करें.
ये भी पढ़ें- Honda अब नए स्कूटर के साथ करने जा रही धमाका, टीजर किया जारी, क्या ये Dio 125 है?
बूंदाबांदी
गाड़ी चलाते वक्त अगर बूंदाबांदी हो रही हो तो तो आप वाइपर को 1 नंबर पर चलाएं. यह धीरे-धीरे घूमेगा और जितना पानी शीशे पर गिरेगा उसे आराम से साफ कर देगा. बूंदाबांदी में ज्यादा पानी जमा नहीं होता है और इसमें वाइपर तेज चलाने पर विंडशील्ड पर स्क्रैच आने का खतरा रहता है.
हल्की बारिश
अगर हल्की बारिश हो रही हो जिसमें लगातार कुछ पानी शीशे पर जमा हो रहा हो, तो आपको वाइपर को 2 नंबर पर चलाना चाहिए. इसमें वाइपर मध्यम गति से घूमता है और पानी हटाता रहता है.
तेज बारिश
अगर 2 नंबर पर वाइपर चलाने से शीशे से पानी पूरी तरह नहीं हट रहा हो तो इसका मतलब है कि बारिश तेज हो रही है और आपको वाइपर की स्पीड बढ़ाने की आवश्यकता है. इस स्थिति में आप वाइपर को तीन नंबर पर चलाएं.
मूसलाधार बारिश
पहले तो आप यह जान लें कि मूसलाधार बारिश में गाड़ी चलाना खतरे से खाली नहीं है. अत्यंत आवश्यक होने पर ही गाड़ी चलाएं. मूसलाधार बारिश में वाइपर को फुल स्पीड यानी चार नंबर पर चलाएं. गाड़ी की स्पीड कम रखें क्योंकि आमतौर पर वाइपर बहुत ज्यादा बारिश के कारण शीशे पर पड़े रहे बहुत ज्यादा पानी को पूरी तरह साफ नहीं कर पाता है और भारी बारिश के कारण सड़क पर विजिबिलिटी बहुत लो हो जाती है.