शादी होने के साथ ही इंसान की सभी प्राथमिकताएं बदल जाती हैं. मौजूदा वक्त में मध्य वर्गीय परिवारों के नौकरी पेशा युवाओं के बीच शादी के तुरंत बाद एक फ्लैट और कार का जबर्दस्त ट्रेन है. युवा सोचते हैं कि उन्हें एक अच्छी व्हाइट कॉलर नौकरी मिल जाए. नौकरी मिलते ही वे अपनी सुविधानुसार एक फ्लैट और फिर कार की जरूरत महसूस करने लगते हैं. देश का अधिकतर यूथ इसी पैटर्न को फॉलो करता है. ऐसे में कार खरीदने की चाहत आज के वक्त में 100 में से 90 युवाओं की होती है. वो कार को अपने खूबसूरत परिवार के हिस्से के तौर पर देखते हैं. लेकिन, कई बार अच्छी आमदनी नहीं होने की वजह से युवा अपने इस सपने को पूरा नहीं कर पाते हैं. ऐसे में आज हम आपको एक तरकीब बताते हैं जिससे आप आसानी से आसान किश्तों में एक खूबसूरत कार खरीद सकते हैं. आज की कहानी में हम जिस कार के बारे में बात करने वाले हैं वो अपने सेग्मेंट की एक बेहतरीन गाड़ी है. यह देश में लोकप्रिय एंट्री लेवल हैचबैक कार ऑल्टो से काफी एडवांस फीचर के साथ आती है. साथ ही यह लंबाई, चौड़ाई और इंजन पावर में भी ऑल्टो से 25 से 50 फीसदी तक बड़ी है.
दरअसल, आज एक अच्छी कार खरीदने के लिए आपके पास कम से कम आठ से 10 लाख रुपये होने चाहिए. एक साथ इतना पैसा जमा करना मुश्किल काम है. दूसरी तरह एक युवा होने के नाते आपका मन भी कार खरीदने को इतराते रहता है. आप अपनी नई-नवेली खूबसूरत फैमिली के लिए एक कार चाहते हैं जिससे कि आप भी अपने शहर के आसपास महीने-दो महीने में परिवार के साथ घूमने जा सकें. आप भी पत्नी के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जाने की चाहत रखते हैं. लेकिन इसके लिए कैब बुक कर जाने की आपकी हिम्मत नहीं होती.
ऐसे में आप इस तरकीब पर काम कर सकते हैं. यहां हम शादी के तुरंत बाद कार खरीदने या शादी से पहले ही कार की प्लानिंग करने की तरकीब बता रहे हैं. हमारे मध्यवर्गीय भारतीय परिवारों में शादी-विवाह में पानी की तरह पैसे बहाए जाते हैं. यहीं से हम आपके लिए कार खरीदने का रास्ता बनाने की बात बताते हैं. इन शादी समारोहों में इंतजाम में कोई खास कमी किए बगैर आप आसानी से 50 हजार रुपये तक बचा सकते हैं. आपके लिए ये 50 हजार रुपये कार खरीदने के लिए काफी साबित हो सकते हैं. यहां आपको बस करना यह है कि शादी समाहोर में आपको और आपकी पत्नी के मिलने वाले शगुन की रकम को बचाकर रखना होगा.
शगुन के पैसे से कार?
हमारी पूरी स्टोरी ही इस शगुन के पैसे पर है. हम मानकर चलते हैं कि शगुन की राशि 50 हजार रुपये के आसपास होगी. इतने पैसे डाउनपेमेंट कर आप आसानी से एक अच्छी कार खरीद सकते हैं. हमारी राय के मुताबिक एक मध्यर्गीय युवा के लिए मारुति की बलेनो अपने सेग्मेंट की बेस्ट कार है. यह प्रीमियम हैचबैक है और आप इसे 50 हजार के डाउनपेमेंट पर एक दिन में अपने घर ला सकते हैं. इस कार की शुरुआती एक्स शो रूम कीमत 6.61 लाख से शुरू होती है. इसके टॉप मॉडल की एक्सशो रूम कीमत 10.49 लाख रुपये तक है.
हम अपनी स्टोरी में इसी बलेनो की खरीदने के बारे चर्चा करेंगे. इसके सेकेंड टॉप मॉडल को लेते हैं. इसमें दो एयरबैग्स के साथ एंड्रायड ऑटो मिलता है. इसमें टच स्क्रीन और म्यूजिक सिस्टम जैसी बेसिक चीजें भी आ जाती हैं, जो आपकी जरूरत के हिसाब से पर्याप्त है. इस डेल्टा मॉडल की एक्स शो रूम कीमत 7.45 लाख है. इसकी दिल्ली में ऑनरोड कीमत 8.46 लाख रुपये पड़ती है. इसमें से आप अगर 46 हजार रुपये डाउन पेमेंट कर देते हैं तो आठ लाख रुपये सात साल के लिए लोन पर ले सकते हैं. इस वक्त ऑटो लोन नौ फीसदी के दर है. इस दर पर आपकी मासिक किश्त करीब 12871 रुपये बैठेगी. इस पैसे को आप अगर डेली के हिसाब से देखें तो यह करीब 429 रुपये बैठेगा. यानी आप डेली के हिसाब से 429 रुपये देकर यह कार अपने घर ला सकते हैं.
हर महीने सैर पर निकलिए
एक युवा दंपति के लिए कार खरीदने की सलाह के पीछे की एक बड़ी वजह उनकी जिदंगी में सुरक्षा के साथ रोमांच को तरोताजा रखना है. कार होने की वजह व्यक्ति का मूवमेंट आसान हो जाता है. हम आपके लिए जिस कार की सलाह दे रहे हैं वो अपने सेग्मेंट की बेहतरीन गाड़ी है. लुक और परफॉरमेंस के मामले में भी यह एक शानदार गाड़ी है. इसका माइलेज भी शानदार है. कंपनी का दावा है कि यह एक लीटर पेट्रोल में 22 किमी तक चलती है. यानी आपकी प्रति किमी की लागत 100 रुपये लीटर पेट्रोल के हिसाब से पांच रुपये किमी से भी कम पड़ा. ऐसे में आप आसानी से हर वीकेंड को एंज्वायफुल बना सकते हैं. अगर आपके पास यह गाड़ी हो तो आप करीब 2000 रुपये के पेट्रोल में अपने शहर से 150 से 200 के दायरे में आसानी से घूमने जा सकते हैं. इस तरह आपका मूड चेंज होगा और आप जीवन के सबसे अनोखे पल को भरपूर एन्जॉय कर पाएंगे.