हाइलाइट्स
Lexus LM MPV का सीधा मुकाबला टोयोटा वेलफायर से होगा.
कार की कीमत का कंपनी ने खुलासा नहीं किया है.
ये हाईब्रिड इंजन के साथ आएगी.
नई दिल्ली.
कार खरीदना सभी का सपना होता है. लोग चाहते हैं कि उनकी कार दिखने में तो शानदार हो ही, साथ ही उसमें बेहतरीन फीचर्स हों और कंफर्ट ऐसा हो मानो घर के सोफे पर बैठ कर आराम से टीवी देख रहे हों. प्यास लगे तो फ्रिज हो और ठंडा पानी निकाल कर पी सकें. ये अब तक सपना सा ही लगता था लेकिन अब लेक्सस ने इसको पूरा करने के लिए अपनी जबर्दस्त एमपीवी इंडिया में लॉन्च कर दी है. इसमें सोफे से भी बेहतर रेक्लाइनर सीट्स हैं. एक बड़ा सा टीवी है, टेबल है और फ्रिज भी है. ये कार है Lexus LM MPV. इस कार को कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2023 के दौरान अनवील किया था. अब कंपनी ने इस कार की आधिकारिक तौर पर बुकिंग भी लेनी शुरू कर दी है.
Lexus LM MPV की सीधी टक्कर टोयोटा वेलफायर से होने जा रही है. हालांकि अभी तक कंपनी ने कार की कीमत का खुलासा नहीं किया है लेकिन माना जा रहा है कि ये टोयोटा वेलफायर से ज्यादा महंगी हो सकती है. आइये जानते हैं इस कार की क्या खूबियां हैं.
ऐसा इंटीरियर जैसे ड्राइंगरूम में बैठे हों
कार को कुछ इस तरह से डिजाइन किया गया है मानो आप अपने ड्राइंगरूम में बैठ कर सफर कर रहे हों. इसमें एलसीडी टीवी, 64 एंबिएंट कलर लाइट, रिमूवेबल टेबल, फ्रिज, क्लाइमेट कंट्रोल एसी और नॉइस कैंसिलेशन जैसी फिचर्स दिए हैं. इतना ही नहीं कार में एक स्मार्ट टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया गया है जो केबिन कूलिंग सिस्टम की मॉनिटरिंग करेगा. वहीं सामान्य तौर पर कारों में आने वाले फीचर जैसे इंफोटेनमेंट सिस्टम, एयरबैग, एबीएस, ईबीडी आदि सभी इस कार में देखने को मिलेंगे. रियर सीट्स इलेक्ट्रिकली ऑपरेटेड होंगी और इन्हीं के सामने आपको 48 इंच का डिस्प्ले देखने को मिलेगा जो कि जरूरत न होने पर स्लाइड किया जा सकेगा.
ये भी पढ़ेंः कार में आए ये नन्हे मेहमान तो समझो हो गया लाखों का नुकसान, जान पर भी बन जाएगा खतरा, पहले ही टाल दें ये मुसीबत
टेक्नोलॉजी भी लेटेस्ट
कार में 2.5 लीटर 4 सिलेंडर हाइब्रिड इंजन दिया गया है. ये सेल्फ चार्जिंग हाईब्रिड इंजन होगा. कार स्टैंडर्ड ऑल व्हील ड्राइव होगी. वहीं कंपनी इसमें एक और इंजन दे सकती है, जिसके बारे में फिलहाल जानकारी नहीं दी गई है. कंपनी नए इंजन के साथ इस कार को ग्लोबली लॉन्च कर सकती है.
एलएम में कंपनी ने 2.5 लीटर का हाईब्रिड इंजन दिया है.
क्या होगी कीमत
फिलहाल कीमत का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन माना जा रहा है कि Lexus LM MPV इंडियन मार्केट में 1.20 करोड़ रुपये एक्स शोरूम कीमत के आसपास आएगी. हालांकि ये कीमत कम या ज्यादा भी हो सकती हैं लेकिन 1 करोड़ से ज्यादा ही रहेंगी.
कितने लोग बैठ सकेंगे
क्योंकि ये लग्जरी सेगमेंट में आएगी इसलिए इसमें 4 सीट्स का ही ऑप्शन होगा. हालांकि 7 सीटर कंफिगरेशन में भी कंपनी इसका वेरिएंट बाजार में उतार सकती है. ये प्रीमियम सेगमेंट की कार होगी और इसको केवल लग्जरी को ध्यान में रखते हुए ही डिजाइन किया गया है.