दुनिया की सबसे अधिक बिकने वाली कार, पेट्रोल-डीजल गाड़ियों की बजा रही बैंड, ग्राहक पगलाए

दुनिया की सबसे अधिक बिकने वाली कार, पेट्रोल-डीजल गाड़ियों की बजा रही बैंड, ग्राहक पगलाए

क्या पेट्रोल-डीजल कारों के दिन लदने वाले हैं? यह सवाल पहली नजर में आपको अटपटा लग सकता है. लेकिन, दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार के फीचर्स और कीमत देखकर तो यही लगता है. इस कार ने दुनिया के स्तर पर पेट्रोल-डीजल कारों की बैंड बजा दी है. इसकी कल्पना आप इसी से कर सकते हैं कि इस कार की डेली सेल करीब 3000 यूनिट्स हैं. यह संख्या इतनी है जिनती पूरे महीने में देश में कई शानदार गाड़ियां नहीं बिकतीं. अपर मीडियम सेग्मेंट की सबसे लोकप्रिय एसयूवी फॉर्च्यूनर की मासिक सेल भी करीब 3000 यूनिट्स हैं.

हम जिस एसयूवी की बात कर रहे हैं उसने चीन, अमेरिका और पूरे यूरोप में तहलका मचा रखा है. पिछले दिनों इसने दुनिया की सभी दिग्गज कार कंपनियों जैसे- टोयोटा, फोर्ड, स्कोडा, होंडा… सभी को पछाड़ दिया. इसने दुनिया में सबसे अधिक बिकने वाली कार का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है. इसमें सभी तरह की कारें शामिल हैं. यानी इसने पेट्रोल-डीजल कारों की बैंड बजा दी है. रिपोर्ट के मुताबिक 2023 की पहली तिमाही में इसकी 2,67,200 यूनिट्स की बिक्री हुई. इसके बाद दूसरे नंबर पर टोयोटा की कोरोला और आरएवी4 रही. इस दौरान दुनिया में कोरोला की 2,56,400 यूनिट्स जबकि आरएवी4 की 2,14,700 की यूनिट्स की बिक्री हुई. टोयोटा की कोरोला भारत में भी बिकती है. यह एक शानदार सेडान कार है.

दरअसल, हम जिस कार की बात कर रहे हैं उसका नाम है टेस्ला कंपनी की मॉडल-Y. यह एक जबर्दस्त इलेक्ट्रिक एसयूवी है. एलन मॉस्क की टेस्ला कंपनी इसे जनता की कार बनाने के लिए जबर्दस्त काम कर रही है. इसी कारण बीते कुछ महीनों के दौरान इसने इसकी कीमत में भी भारी कटौती की है. कीमत में कटौती और एक शानदार एसयूवी होने की वजह से इसने दुनिया के कार बाजार में कोहराम मचा रखा है. चीन, अमेरिका और पूरे यूरोप में इसकी भारी डिमांड है.

चीन में भारी डिमांड
वैसे तो चीन में उसकी देसी इलेक्ट्रिक कार कंपनियों का वर्चस्व है लेकिन वहां भी टेस्ला ने हंगाम खड़ा कर दिया है. चीन में टेस्ला मॉडल-Y की कीमत 38,461 डॉलर से शुरू हो जा रही है. भारतीय रुपये में यह रकम करीब 32 लाख रुपये से थोड़ा कम बैठता है. यहां पर अगर हम भारतीय बाजार की सबसे लोकप्रिय प्रीमियम एसयूवी यानी फॉर्च्यूनर से तुलना करें तो यह राशि उसके बेस मॉडल के दाम से भी कम है. भारतीय बाजार में टोयोटा की फॉर्च्यूनर की एक्स शो रूम कीमत 33 लाख रुपये से शुरू होकर 51 लाख रुपये तक जाती है. चीन में टेस्ला मॉडल-Y के तीन मॉडल की बिक्री हो रही है. इसके अलावा लॉन्ग रेंज वाले मॉडल की कीमत 45,510 डॉलर (करीब 37.65 लाख रुपये) है जो सिंगल चार्ज में 660 किमी तक का सफर तय करती है.

जहां तक पिक अप की बात है तो यह कार जीरो से 100 किमी की स्पीड केवल 6.9 सेकेंड में पकड़ लेती है. इसकी अधिकतम स्पीड 217 प्रति घंटे की है. सेफ्टी के मामले में इसे एन-कैप फाइव स्टार रेटिंग मिली हुई है. भारतीय बाजार में इस सेफ्टी रेटिंग वाली बहुत कम गाड़ियां है. केवल टाटा की कुछ कारों को यह रुतबा हासिल है.

भारत में कीमत और उपलब्धता
फिलहाल भारत में यह शानदार एसयूवी उपलब्ध नहीं है. लेकिन, इसके जल्द ही भारत में शो रूम खोलने की उम्मीद है. बीते महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान टेस्ला के सीईओ एलन मॉस्क ने उनसे मुलाकात की थी. उसके बाद ऐसी रिपोर्ट आई थी कि टेस्ला भारत में अपनी मैनुफैक्चरिंग यूनिट लगाएगी. फिलहाल ऐसी रिपोर्ट है कि टेस्ला भारत में जो शोरूम खोलेगी उसमें शुरुआत में उसके चीन वाले प्लांट में निर्मित कारें बेची जाएगी. हालांकि केंद्र सरकार इस बात पर जोर दे रही है कि टेस्ला भारत में मैनुफैक्चिंग यूनिट लगाए और तभी यहां अपनी कारें बेचे. सरकार चीन निर्मित कारें भारत में बेचने की मंजूरी देने के पक्ष में नहीं है.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *