आकाशीय बिजली गिरने से 12th के छात्र की मौत: आखिरी पेपर बचा था,किसान पिता बाइक से लेने पहुंचे,जब रास्ते पर अचेत पड़ा मिला Newshindi247

आकाशीय बिजली गिरने से 12th के छात्र की मौत: आखिरी पेपर बचा था,किसान पिता बाइक से लेने पहुंचे,जब रास्ते पर अचेत पड़ा मिला Letest Hindi News

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • The Last Paper Was Left, The Farmer’s Father Reached To Pick It Up By Bike, When He Was Found Lying Unconscious On The Way.

इंदौर24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंदौर के पास श्रिप्रा इलाके में एक 17 साल के नाबालिक छात्र की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। रिश्तेदारों ने बताया कि वह शाम को खेत से घर की तरफ पैदल आ रहा था। तभी तेज बिजली चमकी। जिसमें नाबालिक अचेत पड़ा मिला। उसे एमवाय लेकर आया गया। यहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया।
एमवाय चौकी पुलिस के मुताबिक मृतक का नाम सचिन(17)पुत्र दिनेश पटेल ग्राम बीसाखेड़ी है। रिश्तेदार रवि ने बताया कि सचिन शनिवार शाम करीब साढ़े बजे के लगभग मौसम खराब होने के चलते खेत से घर की तरफ पैदल आ रहा था। तभी जोरदार बिजली की आवाज आई। कुछ देर बाद पिता दिनेश सचिन को लेने बाईक से उसके पास पहुंचे तो वह रास्ते में अचेत पड़ा मिला। जिसके शरीर पर हल्के जलने के निशान भी थे। पिता ने मामले में आसपास के लोगो को सूचना दी। उसे एमवाय अस्पताल लेकर आया गया।
मां को छोड़कर बेटे को लेने गए थे
दिनेश उनकी पत्नी ओर सचिन तीनों शनिवार को खेत पर ही थे। जो घर से करीब एक से डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर है। शाम को दिनेश ने सचिन से कहां कि उसकी मां को घर छोड़कर वापस आता है। जब दिनेश अपनी पत्नी को छोड़कर वापस आए तो बेटे की मौत हो चुकी थी। रिश्तेदारों के मुताबिक सचिन 12 क्लास में पढ़ाई कर रहा था। उसकी एक्जाम चल रही थी। जिसमें उसका आखिरी पेपर बचा था। सचिन अपने माता पिता का इकलौता बेटा था। वही परिवार में छोटी बहन है।

खबरें और भी हैं…

Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-19 04:28:18

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *