बिना एंट्री सीमेंट ले जाने के 2 आरोपी गिरफ्तार: फैक्ट्री से पार किए थे 820 बैग, ट्रेलर भी किया जब्त Newshindi247

बिना एंट्री सीमेंट ले जाने के 2 आरोपी गिरफ्तार: फैक्ट्री से पार किए थे 820 बैग, ट्रेलर भी किया जब्त Letest Hindi News
बूंदी5 घंटे पहले
सीमेंट फैक्ट्री से बिना एंट्री किए सीमेंट के 820 बैग की हेराफेरी करने के मामले में पुलिस ने रविवार को दो आरोपियों को ट्रेलर सहित गिरफ्तार किया है।
बूंदी जिले के लाखेरी कस्बे मे स्थित एसीसी सीमेंट फैक्ट्री से 8 फरवरी को बिना एंट्री किए सीमेंट के 820 बैग की हेराफेरी करने के मामले में पुलिस ने रविवार को दो आरोपियों को ट्रेलर सहित गिरफ्तार किया है। सीमेंट की कीमत करीब 2 लाख 87 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश और सीमेंट बेचने की जांच कर रही है।
एसपी जय यादव ने बताया कि बूंदी के लाखेरी थाने में 27 फरवरी को फैक्ट्री के लॉजिस्टिक मैनेजर मोहित त्यागी ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि एक ट्रेलर ड्राइवर रिद्धिकरण निवासी मालपुरा टोंक बिना इन ओर आउट मे एंट्री करवाए ले गया, जो कि गंभीर मामला है। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की तो इसमे मनोज सैनी निवासी गणेश पुरा सहित देवराज पारेता निवासी नयापुरा लाखेरी की भूमिका भी संदिग्ध लगी। इस पर आरोपियों को डिटेन करते हुए पुलिस ने जांच शुरू की थी। पुलिस ने इस मामले में ट्रेलर के ड्राइवर रिद्धिकरण और देवराज को ट्रेलर सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस इस प्रकरण मे अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है। पुलिस इस बात का भी पता लगा रही है कि इन लोगों ने सीमेंट का बेचान कहां किया है।
एसीसी फैक्ट्री मे सीमेंट की हेराफेरी करने का मामला सामने आते ही फैक्ट्री प्रबंधन मे हडकंप मच गया था।यह पहली बार था जब फैक्ट्री के पुरे सिस्टम को धता बता कर सीमेंट के बैग की हेराफेरी की गई। सीमेंट की कीमत 2 लाख 87 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस जांच में सीसीटीवी फुटेज में ट्रेलर के आने-जाने की पुष्टि हुई, लेकिन आरोपी मनोज सैनी ने इस एंट्री को फैक्ट्री के ऑनलाइन सिस्टम से डिलीट कर दिया था।
दुबारा आया ट्रेलर तो नजर में आया मामला
एसीसी फैक्ट्री मे सीमेंट लदान के लिए वाहनों को एक निश्चित प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। इस मामले में आरोपी ड्राइवर ट्रेलर को 8 फरवरी की रात को सीमेंट भरने के लिए फैक्ट्री के अंदर ले गया था। सीमेंट का लदान करने के महज तीन घंटे बाद ही यही ट्रक वापस सीमेंट लदान के लिए पहुंच गया। बाद में जब लॉजिस्टिक मैनेजर ने सीमेंट लदान का रिकॉर्ड की रूटीन जांच की तो एक ही ट्रेलर कुछ समय के अंतराल पर दो बार दिखाई दिया तो संदेह हुआ। इसके बाद फैक्ट्री से सीमेंट की हेराफेरी की बात पता चली। यह सीमेंट जयपुर स्थित वेयर हाऊस के नाम से रवाना हुई थी।
Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-19 14:14:48