कुल्लू के निरमंड में 2 सड़क हादसे: खाई में गिरी पिकअप और बोलेरो; दोनों के ड्राइवर घायल, दोनों पर लापरवाह ड्राइविंग का केस दर्ज Newshindi247

कुल्लू के निरमंड में 2 सड़क हादसे: खाई में गिरी पिकअप और बोलेरो; दोनों के ड्राइवर घायल, दोनों पर लापरवाह ड्राइविंग का केस दर्ज Letest Hindi News
रामपुर33 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सड़क से 200 मीटर नीचे पानी में गिरी बोलेरो कैंपर।
हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के निरमंड में 2 सड़क हादसे हुए हैं। पहला हादसा निरमंड-रैमू सड़क पर हुआ। एक पिकअप गाड़ी खेतों में जा गिरी। हादसे में चालक सुन्दर सिंह घायल हुआ। दूसरा हादसा बागीपुल-जाओं सड़क पर हुआ। बोलेरो कैम्पर गाड़ी खाई में गिर गई। हादसे में चालक अंकित ठाकुर घायल हुआ। पुलिस ने दोनों चालकों के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज कर लिया है।
लापरवाही से मोड़ काटने से हुआ हादसा
हादसों की पुष्टि DSP आनी रविंद्र नेगी ने की। उन्होंने बताया कि बुधवार शाम को वीर सिंह तथा सुन्दर सिंह पिकअप में अपने गांव कथांडा से रैमू किसी रिश्तेदार के घर जा रहे थे। पिकअप सुन्दर सिंह चला रहा था, लेकिन रैमू की तरफ से निरमंड की ओर आते समय पिकअप को मोड़ पर क्रॉस करते समय संतुलन बिगड़ गया। सुन्दर सिंह लापरवाही से मोड़ काट रहा था। उसने पिकअप को दाईं तरफ मोड़ने की बजाय सीधा जाने दिया, जिससे पिकअप सड़क से नीचे उतरकर खेत में जा गिरी। सुन्दर सिंह और वीर सिंह दोनों को कई चोटें लगी।
चालक ने छलांग मारकर बचाई जान
DSP नेगी ने बताया कि दूसरा हादसा बागीपुल-जाओं सड़क मार्ग पर हुआ। अंकित अपनी बोलेरो कैंपर गाड़ी से सामान लेकर जाओं गया था, लेकिन रास्ते में उसकी गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से उतरकर करीब 200 फ़ीट गहरी खाई में जा गिरी। जैसे ही गाड़ी खाई में गिरी, अंकित ने छलांग मारकर अपनी जान बचाई, लेकिन उसे कई चोटें लगीं। दोनों घायलों को निरमंड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसों की सूचना लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहनों को कब्जे में लिया और केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी।
Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-16 04:49:30