एक साथ उठी 3 अर्थियां, गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार: किसी भी घर में नहीं जला चूल्हा, परिवार को आर्थिक पैकेज देने की मांग Newshindi247

एक साथ उठी 3 अर्थियां, गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार: किसी भी घर में नहीं जला चूल्हा, परिवार को आर्थिक पैकेज देने की मांग Letest Hindi News

सुजानगढ़ (चूरू)8 घंटे पहले

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हुए हादसे में मरने वालों का गमगीन माहौल में उनके गांव टाडां और मलसीसर में अंतिम संस्कार किया गया। हादसे में मरने वाले नेमीचन्द, बाबूलाल और कैलाश का उनके गांव टाडां, जबकि रमेश का मलसीसर गांव में अंतिम संस्कार किया गया। नेमीचन्द, बाबूलाल व कैलाश के अंतिम संस्कार में टाडां, बडाबर, भानीसरिया सहित आस-पास के गांवों के सैकड़ों लोग शामिल हुए।

गौरतलब है कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हादसा होने के बाद बुधवार सुबह शव पहुंचने पर मृतकों के घरों में कोहराम मच गया। मंगलवार को जैसे ही हादसे की खबर गांव पहुंची,उसके बाद से गांव में किसी के भी घर में चूल्हा नहीं जला और पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया। बुधवार सुबह तीनों शव गांव पहुंचे तो पूरा गांव जमा हो गया। इसके बाद तीनों की अर्थियां एक साथ निकली। जिसके बाद गांव के श्मशान में तीनों का अंतिम संस्कार किया गया। पंचायत समिति सदस्य दीवानसिंह भानीसरिया व अजीत सिंह ने सरकार से मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।

10 बच्चों के सिर से उठ गया पिता का साया
मृतक बाबूलाल (42) की मौत के बाद पत्नी भगवती देवी का रो रो कर बुरा हाल है। बाबूलाल के तीन बेटियां सोना (18), मोना (15) और सपना (12) है। वहीं दो बेटे आकाश (10) और तनवीर (7) है। वहीं मृतक कैलाश अपने पीछे पत्नी सुमन देवी बेटी आरती (14), आइना (11) बेटा दिनेश (8) को छोड़ गए। इसी तरह मृतक नेमीचंद अपने पीछे पत्नी केसर देवी, बेटी करिश्मा (25), छोटी बेटी कुमकुम (17) और बेटा हरीश (20) को छोड़ गए। करिश्मा की शादी हो चुकी है। चौथा मृतक रमेश अविवाहित था। रमेश के पिता नहीं है। बड़ा भाई मजदूरी करता है और छोटा भाई पढ़ाई करता है।रमेश जयुपर में जेसीबी इंडिया लिमिटेड में टेक्निकल टीम में काम करता था, उसने आईटीआई में डिप्लोमा किया था।

हादसे के घायलों का बगड़िया उपजिला अस्पताल में हुआ इलाज
इधर बुधवार को हादसे में घायल विनोद पुत्र अर्जुनराम,इनकी बहन गोमता देवी पत्नी नानूराम और मृतक बाबूलाल के बेटे तनवीर का इलाज सुजानगढ़ के बगड़िया अस्पताल में हुआ। विनोद के पैर में चोट लगी है। विनोद ने बताया कि हादसे के वक्त एकबारगी लगा कि सब खत्म हो गया है। जोरदार धमाके के साथ ईको स्पोर्टस कार ने हमारी फोर्स जीप को जोरदार टक्कर मारी। जिससे स्पोर्ट्स कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं फ़ोर्स कार पीछे से पिचक गई। पीछे की तरफ खड़े 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एसडीएम मूलचन्द लूणिया ने तहसीलदार प्रवीण कुमार के साथ राजकीय बगड़ियां उप जिला अस्पताल पहुंच कर हादसे के घायलों की कुशलक्षेम जानी तथा उनके इलाज के बारे में जानकारी लेते हुए जरूरी निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें

यूपी में भीषण हादसा, सुजानगढ़ के चार लोगों की मौत:खड़ी कार को दूसरी कार ने मारी टक्कर, शादी में शामिल होकर लौट रहे थे

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार सुबह 9 बजे भीषण हादसे में सुजानगढ़ के चार लोगों समेत 5 की मौत हो गई। सड़क किनारे खड़ी फोर्स कार को पीछे से आ रही ईको स्पोर्ट्स कार ने टक्कर मार दी। फोर्स कार में सवार बच्चे समेत 7 लोग और ईको स्पोर्ट्स कार में सवार 2 लोग घायल हो गए। (खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

खबरें और भी हैं…

Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-15 13:55:16

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed