रोहतक से तीन दिन में 3 महिलाएं लापता: एक की 20 दिन पहले हुई थी शादी, दूसरी दवाई लेने निकली; तीसरी घूमते हुए गायब Newshindi247

रोहतक से तीन दिन में 3 महिलाएं लापता: एक की 20 दिन पहले हुई थी शादी, दूसरी दवाई लेने निकली; तीसरी घूमते हुए गायब Letest Hindi News

  • Hindi News
  • Local
  • Haryana
  • Rohtak
  • Rohtak News; 3 Women Missing From Rohtak, College Came Give Assessment After 20 Days Marriage, Husband Photo Copied And Married Woman Disappeared Behind

रोहतक8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हरियाणा के रोहतक से तीन दिन में तीन विवाहिता लापता होने का मामला सामने आया है। जिनमें एक नव-विवाहिता भी शामिल है, जिसकी करीब 20 दिन पहले ही शादी हुई थी। दिल्ली की रहने वाली नव-विवाहिता अपने पति संग असेसमेंट देने रोहतक आई थी। जब पति आईडी कार्ड की कॉपी करवाने गया तो पीछे से महिला लापता हो गई।

दिल्ली निवासी महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी बहन की शादी दिल्ली निवासी एक युवक के साथ 26 फरवरी 2023 को हुई थी। विवाहिता इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) से NIT के कोर्स की पढ़ाई कर रही थी। महिला को असेसमेंट देने थे, इसके लिए वह अपने पति के साथ 18 मार्च को रोहतक के छोटूराम इग्नू कॉलेज में आई।

कॉलेज से लापता हुई विवाहिता
कॉलेज में पहुंचने के बाद उसका पति शाम को करीब 4 बजे अपनी पत्नी के ID कार्ड की फोटो कॉपी करवाने कॉलेज के सामने वाली दुकान पर गया था। वहीं, महिला कॉलेज में ही रुक गई। जब उसका पति फोटो कॉपी करवाकर वापस आया तो विवाहिता कॉलेज में नहीं मिली। कॉलेज में हर जगह पर तलाश किया, लेकिन सुराग नहीं लगा। जिसकी शिकायत पुलिस को दे दी।

तलाश कर रही पुलिस
जांच अधिकारी जयप्रकाश ने बताया कि विवाहिता की बहन की शिकायत पर लापता होने का मामला दर्ज करके तलाश शुरू कर दी है। विवाहिता के पति को बुलाया गया है। ताकि इस घटना के बारे में पूरी जानकारी मिल सके। लापता हुई महिला को तलाशने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।

दूसरा मामला : दवाई लेने गई पत्नी लापता
रोहतक के एक गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि उसकी शादी करीब 13 साल पहले भिवानी के एक गांव में हुई थी। 17 मार्च को उसकी पत्नी कलानौर से दवाई लेने के लिए गई थी। लेकिन वापस घर पर नहीं पहुंची। इसके बाद रिश्तेदारियों में भी तलाश किया, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं लगा। आखिरकार मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।

तीसरा मामला : घूमने गई महिला लापता
रोहतक शहर निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी करीब 28 साल पहले हुई थी। उसकी पत्नी की दो-तीन साल से दिमागी स्थिति ठीक नहीं थी। जिसके कारण वह पहले कई बार घर से चली गई थी। 16 मार्च को भी उसकी पत्नी घर से घूमने के लिए गई, लेकिन वापस नहीं लौटी। जिस पर उन्होंने महिला की तलाश आरंभ कर दी, लेकिन कहीं पर कोई जानकारी नहीं मिली।

मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज करके तलाश आरंभ कर दी।

खबरें और भी हैं…

Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-19 07:04:16

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed