एयू में हुई कार्यपरिषद की 37वीं बैठक: एयू का बजट 13.47 करोड़ घाटे का, पिछले साल से 1.13 करोड़ रुपए ज्यादा, 30 लाख से होगा दीक्षांत Newshindi247

एयू में हुई कार्यपरिषद की 37वीं बैठक: एयू का बजट 13.47 करोड़ घाटे का, पिछले साल से 1.13 करोड़ रुपए ज्यादा, 30 लाख से होगा दीक्षांत Letest Hindi News
बिलासपुर21 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी में 37वीं कार्यपरिषद की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता कुलपति आचार्य अरुण दिवाकर नाथ वाजपेयी ने की। बैठक में बाहरी सदस्य हरीश केडिया, प्रमोद सागर पहुंचे। कुलसचिव शैलेंद्र कुमार मौजूद रहे। इसमें अटल यूनिवर्सिटी ने सत्र 2023-24 का बजट प्रस्तुत किया। यूनिवर्सिटी के अधिकारियों ने बताया कि विवि का बंटवारा होने के कारण छोटी हो गई है। इस कारण एयू की सत्र 2023-24 की अनुमानित आय 34 करोड़ 57 लाख 18 हजार रुपए है। जबकि इस सत्र में संभावित खर्च 48 करोड़ 4 लाख 35 हजार रुपए है।
सदस्यों ने कुलपति से पूछा कि पिछले सालों में वित्तीय अनियमितता को लेकर तमाम ऑडिट आपत्ति लगी हैं, उसका निराकरण यूनिवर्सिटी क्यों नहीं करा पा रही है। पिछली बैठकों में भी निराकरण कराने का आश्वासन यूनिवर्सिटी दिया था पर अभी तक आपत्ति दूर नहीं हुई है। इसलिए जल्द से जल्द ऑडिट ऑपत्ति दूर की जाए। साथ ही कार्यपरिषद के सदस्यों ने कहा कि यूनिवर्सिटी बड़े-बड़े कार्यक्रम करा रही है। इस कार्यक्रमों में खर्च होने वाली राशि का पूरा ब्यौरा कार्यपरिषद में रखा जाए, जिससे पता चल सके कि कितना खर्च हुआ है। बैठक में वित्ताधिकारी अलेक्जेंडर कुजूर, उपकुलसचिव नेहा यादव, डॉ. एचएस होता, डॉ. कलाधर सहित अन्य मौजूद रहे।
कार्यपरिषद के सदस्यों ने मांगा कार्यक्रमों पर होने वाले खर्च का ब्योरा
दीक्षांत समारोह के लिए पास हुआ 30 लाख रुपए का बजट
अटल यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह 28 मार्च को होना है, इसमें यूनिवर्सिटी 67 छात्रों को गोल्ड मेडल देगी। साथ ही रायगढ़ यूनिवर्सिटी के 7 छात्रों को गोल्ड मेडल देगी। इसके अलावा मानद उपाधि दी जाएगी। इनके नामों की स्वीकृति होने के बाद फिर विद्यापरिषद व कार्यपरिषद होगा। समरोह के लिए कार्यपरिषद से 30 लाख रुपए अनुमानित बजट की स्वीकृति दी है। यूनिवर्सिटी मेरिट लिस्ट के टॉपर-10 छात्रों को बुला रही है। यह पहली बार होने जा रहा है पर यूनिवर्सिटी इसमें 9 छात्रों को कार्यक्रम खत्म होने के बाद डिग्री देगी।
इन सत्रों में इतने घाटे का बजट
एयू ने सत्र 2021-22 में 17 करोड़ 45 लाख रुपए के घाटे का बजट प्रस्तुत किया था। इसके अलावा सत्र 2019-20 में 4 करोड़ 44 लाख रुपए घाटे का बजट यूनिवर्सिटी ने प्रस्तुत किया था। वहीं सत्र 2018-19 में यूनिवर्सिटी ने 4 करोड़ 37 लाख, 34 हजार रुपए और 2017-18 में यूनिवर्सिटी ने 32 करोड़ 9 लाख 20 हजार रुपए का बजट प्रस्तुत किया था।
एकल पदों पर होगी भर्ती
कार्यपरिषद में भर्ती नियमों को भी प्रस्तुत किया गया। इसके अलावा भर्ती को लेकर चर्चा हुई। इसमें बताया गया कि आरक्षण के कारण भर्ती रुकी हुई है। सदस्यों ने निर्णय लिया कि जो पद एकल हैं, उनकी भर्ती की जाए। इसके लिए विज्ञापन जारी किया जाए।
डीएलएस कॉलेज ने परिनियम-28 के नियम का पालन नहीं किया
अटल यूनिवर्सिटी ने डीएलएस कॉलेज और कमला नेहरू कॉलेज में शिक्षकों को निकालने जाने को लेकर जांच कमेटी बनाई थी। इसमें डीएलएस कॉलेज की जांच रिपोर्ट पिछली बैठक में रखी गई थी। इस पर सदस्यों ने पढ़कर अपना अभिमत देने कहा था। कार्यपरिषद के सदस्यों ने अभिमत दिया कि जांच कमेटी में पाया गया है कि डीएलएस कॉलेज ने परिनियम-28 के नियमों का पालन इन्हें सेवा से बाहर करते समय नहीं किया है। ऐसे में बैठक में निर्णय हुआ कि कॉलेज को पत्र भेजा जाए और इन्हें जबसे लंबित हैं, तब से भुगतान करते हुए सेवा में रखा जाए। आगे की कार्रवाई के लिए यूनिवर्सिटी को सदस्यों ने सौंपा। वहीं कमला नेहरू कॉलेज का मामला पेंडिंग रहा।
सुविधा शुल्क लेने वालों पर यूनिवर्सिटी प्रबंधन करे कार्रवाई
पिछले दो साल से कार्यपरिषद के सदस्य डीपी विप्र, सीएमडी कॉलेज, एनडीआर कॉलेज, सीएसआर कॉलेज में छात्रों के फार्म जमा करने के नाम पर अवैध रूप से 2 से 8 हजार रुपए वसूलने के खिलाफ कार्रवाई करने कही है, पर विवि ने कार्रवाई नहीं की। एनएसयूआई ने ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की थी। कार्रवाई के बदले विवि ने कॉलेजों को पत्र लिखकर पैसा लेने का नियम पूछा था। कार्यपरिषद के सदस्यों ने इस बारे में जानकारी मांगी तो अधिकारियों ने कह दिया कि छात्र शिकायत नहीं करते। फिर कार्यपरिषद के सदस्य प्रमाेद सागर ने खुद दस्तावेजों के साथ शिकायत की और कार्रवाई करने कहा।
Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-18 00:02:12