हिमाचल के 4 युवकों की उत्तराखंड में मौत: टौंस नदी में गिरी कार, देहरादून से आते समय हुआ एक्सीडेंट, चारों मृतक शिमला के नेरवा निवासी Newshindi247

हिमाचल के 4 युवकों की उत्तराखंड में मौत: टौंस नदी में गिरी कार, देहरादून से आते समय हुआ एक्सीडेंट, चारों मृतक शिमला के नेरवा निवासी Letest Hindi News

शिमला10 घंटे पहले

हिमाचल प्रदेश के 4 युवकों की उत्तराखंड में हादसे में मौत हो गई है। हिमाचल-उत्तराखंड बॉर्डर पर कवानु मीनस मार्ग पर रविवार सुबह हादसा हुआ। देहरादून से नेरवा आते समय एक कार अनियंत्रित होकर टौंस नदी में गिर गई।

हादसे में कार सवार चारों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है। नेरवा और उत्तराखंड पुलिस ने संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर चारों शवों को बरामद किया। कार सड़क से उतरकर लुढ़कते हुए टौंस नदी में आकर गिरी।

गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई
पुलिस से मिली प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, चारों मृतक जिला शिमला के नेरवा और चौपाल के रहने वाले हैं। हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं, पुलिस की टीमों को भी शवों को रेस्क्यू करने में खासी मशक्कत करनी पड़ी।

मृतक, अमरजीत ठाकुर।

मृतक, अमरजीत ठाकुर।

मृतक, मोहित भिखटा।

मृतक, मोहित भिखटा।

मृतक, प्रवीण, जिंटा।

मृतक, प्रवीण, जिंटा।

मृतक, संदीप कुमार।

मृतक, संदीप कुमार।

चौपाल और नेरवा के रहने वाले थे मृतक

मृतकों की पहचान मोहित भिखटा गांव कलारा तहसील नेरवा, प्रवीण जिंटा गांच ढाडू तहसील नेरवा, अमरजीत ठाकुर गांव बगार तहसील चौपाल और संदीप कुमार गांव धरन तहसील चौपाल के तौर पर हुई। हादसे के क्या कारण रहे, इसकी मैकेनिकल जांच की जाएगी।

नदी में पड़ी कार, जिसमें सवार चारों युवकों की जान चली गई।

नदी में पड़ी कार, जिसमें सवार चारों युवकों की जान चली गई।

स्थानीय लोग भी मदद के लिए पहुंचे
बताया जा रहा है कि कार के नदी में गिरने की सूचना कुछ लोगों ने नेरवा और उत्तराखंड पुलिस को दी। पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू किया, लेकिन तब तक चारों युवकों ने दम तोड़ दिया था। हादसे की खबर फैलते ही ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे।

खबरें और भी हैं…

Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-19 07:25:50

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed