रेत का अवैध परिवहन करते 7 गाड़ियों को पकड़ा: इंद्रावती नदी से अब भी जारी है अवैध उत्खनन, अफसरों पर मिलीभगत का आरोप Newshindi247

रेत का अवैध परिवहन करते 7 गाड़ियों को पकड़ा: इंद्रावती नदी से अब भी जारी है अवैध उत्खनन, अफसरों पर मिलीभगत का आरोप Letest Hindi News
जगदलपुरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
अवैध रूप से रेत का परिवहन करने वाली वाहनों पर कार्रवाई हुई है।
छत्तीसगढ़ में बस्तर की जीवनदायिनी कही जाने वाली इंद्रावती नदी से पोकलेन मशीनों से रेत का अवैध उत्खनन अब भी जारी है। इस बात की जानकारी खनिज विभाग को होने के बाद भी अफसरों ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। 2 दिन पहले दैनिक भास्कर की टीम ने पोकलेन मशीनों से उत्खनन करने की ग्राउंड रिपोर्ट कर मामला उजागर किया था। जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और परिवहन करती 7 गाड़ियों को पकड़ा। जिनपर चालानी कार्रवाई कर औपचारिकता निभाई है।
जगदलपुर शहर से करीब 15 से 18 किमी की दूरी पर स्थित कलचा गांव में इंद्रावती नदी से पोकलेन मशीनों से उत्खनन का कार्य अब भी जारी है। बेखौफ होकर रेत माफिया मशीनों से उत्खनन करवा रहे हैं। यहां रात भर उत्खनन का कार्य चलता है। हर दिन 100 ट्रक से ज्यादा रेत निकाली जा रही है। बस्तर में पिछले 2 दिनों से बारिश भी हो रही है। ऐसे में इंद्रावती नदी का जल स्तर बढ़ा है। बारिश के बीच भी रेत माफिया रेत निकालने में जुटे हुए हैं। दैनिक भास्कर के सूत्र बता रहे हैं कि, इस काम में माइनिंग के अफसरों की भी मिलीभगत है।

7 वाहनों पे कार्रवाई हुई है।
इन इलाकों में हुई कार्रवाई
खबर प्रकाशित होने के बाद माइनिंग के अफसर हरकत में आए। जिसके बाद कामानार, कोडेनार, घोटिया और आमागुड़ा इलाके से अवैध रूप से रेत का परिवहन करती कुल 7 वाहनों को पकड़ा है। जिनपर चालानी कार्रवाई करते हुए केवल औपचारिकता निभाई गई है। हालांकि, इंद्रावती नदी से जिस जगह से रेत निकाली जा रही है वहां माइनिंग के अफसर अब तक नहीं पहुंचे हैं। खनिज विभाग के ही विश्वनीय सूत्रों ने बताया कि, रेत माफिया हर महीने माइनिंग के अफसरों को मोटी रकम पहुंचा रहे हैं।

गूगल मैप से समझिए इस जगह हो रहा उत्खनन।
अफसर बोले- नियम देखकर बताएंगे
इधर, जब दैनिक भास्कर की टीम ने माइनिंग इंस्पेक्टर मिदुल गुहा से बात की तो उन्होंने कहा कि हमने रेत का अवैध रूप से परिवहन करती 7 गाड़ियों को पकड़ा है। जब उनसे पूछा गया गया कि इंद्रावती नदी से पोकलेन या फिर अन्य किसी भी मशीनों से रेत का उत्खनन करने का नियम है क्या? तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि यह देखना पड़ेगा। फिर फोन कट कर दिया। कहीं न कहीं खनिज विभाग के अफसर भी अपना बयान देते बचते नजर आ रहे हैं। मामला सामने आने के बाद कलेक्टर चंदन कुमार ने भी कहा था कि मामले की जांच करवाई जाएगी।

दो दिन पहले भी हो रहा था उत्खनन।
जानिए क्या कहता है नियम?
यदि नियमों की मानें तो किसी भी रेत खदान से JCB, पोकलेन समेत अन्य मशीनों से रेत का उत्खनन नहीं किया जाना है। क्योंकि इसके उपयोग से जल में रहने वाले जीवों को नुकसान पहुंचता है। वैध खनन क्षेत्र से सिर्फ हाथों से ही रेत निकालने की अनुमति होती है। इंद्रावती नदी में विभिन्न प्रजाति के जीव हैं। लेकिन, फिर भी बड़े पैमाने पर इंद्रावती नदी से मशीनों के माध्यम से रेत उत्खनन का कार्य किया जा रहा है।
Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-19 06:04:21