रोहतक में महिला डॉक्टर से 72 हजार ठगे: आर्मी का जवान बनकर की बात; पिता के इलाज का झांसा देकर की धोखाधड़ी Newshindi247

रोहतक में महिला डॉक्टर से 72 हजार ठगे: आर्मी का जवान बनकर की बात; पिता के इलाज का झांसा देकर की धोखाधड़ी Letest Hindi News
- Hindi News
- Local
- Haryana
- Rohtak
- Rohtak News; Fraud With A Female Doctor In Rohtak, Pretending To Army Man, Cheating On Pretext Of Father Treatment
रोहतकएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
हरियाणा के रोहतक में महिला डॉक्टर के साथ साइबर ठगी का मामला सामने आया है। फोन पर आर्मी का जवान बनकर बात करने वाले ने पहले अपने पिता का इलाज करवाने की बात कही और बाद में आधे पैसे पहले भुगतान करने का झांसा देकर ठगी का शिकार बनाया। जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई।
रोहतक की बैंक कॉलोनी निवासी शीतल गोयल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह पेशे से डॉक्टर है। उसने कोटक महेंद्रा बैंक में अपना खाता खुलवाया हुआ है। उसके फोन पर 2 मोबाइल नंबरों से कॉल आई। कॉल पर सामने वाले ने बताया कि वह अपने पिता का ऑपरेशन करवाना चाहता है। साथ ही फोन करने वाले ने खुद को फौजी बताया और कहा कि उसकी ड्यूटी बॉर्डर पर है।
पैसा पहले भेजने के लिए मांगी अकाउंट डिटेल
फोन करने वाले ने कहा कि उसका छोटा भाई उसके पिता को लेकर आएगा। उनसे पैसे मत लेना, अकाउंट डिटेल भेज दें। उसमें आधा पैसा डलवा देता हूं। जिसके बाद महिला डॉक्टर फोन पर राजी हो गई और हामी भर दी। फोन करने वाले ने कहा कि पेटीएम खोलो और क्रेडिट कार्ड नंबर डिटेल भी दे दो। साथ ही उसने निक नेम आर्मी भरवाया।
72 हजार की ठगी की
डिटेल भरने के बाद महिला डॉक्टर के खाते 4 ट्रांजेक्शन में 72 हजार रुपए कटे। पहली ट्रांजेक्शन 12 हजार, दूसरी 12 हजार, तीसरी 24 हजार व चौथी ट्रांजेक्शन 24 हजार की हुई। धोखाधड़ी करके आरोपी ने महिला डॉक्टर को ठगी का शिकार बना लिया। जिसके बाद महिला डॉक्टर ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-15 04:41:56