अयोध्या में अधेड़ ने मासूम से किया रेप: 3 बच्चों का पिता है आरोपी, पीड़ित तहरीर पर मुकदमा दर्ज Newshindi247

अयोध्या में अधेड़ ने मासूम से किया रेप: 3 बच्चों का पिता है आरोपी, पीड़ित तहरीर पर मुकदमा दर्ज Letest Hindi News

  • Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Ayodhya
  • Accused Is Father Of 3 Children, Case Filed On Victim’s Mother’s Tahrir, Incident In Bikapur Kotwali Area.Ayodhya. Kotwali Beekapur. Rape. Children Is Accused Of Raping A Neighbor’s Teenager By A Middle aged Baba Of A Relationship. SSP Ayodhya. Up Police

अयोध्या12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अयोध्या के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र में रिश्ते के बाबा ने किशोरी के साथ रेप किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता की मां की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। किशोरी के पिता वर्तमान समय में बाहर में काम करते हैं। इससे पहले दोनों पक्षों के बीच घंटों पंचायत हुई। पीड़िता दलित समुदाय से है।

पीड़िता और आरोपी का मकान आमने -सामने

पीड़िता की मां ने कोतवाली में दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि मेरी नाबालिग 9 साल की बेटी के साथ लगभग 45 वर्षीय व्यक्ति ने रेप किया है। पीड़िता और आरोपी का मकान आमने-सामने है। इस घटना को लेकर गांव में चर्चा का माहौल गर्म है। वही पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए रात में ही आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है लेकिन इसकी पुष्टि अभी तक पुलिस ने नहीं कर रही है।

आरोपी के दो बेटे और एक बेटी है। अप्रैल 2023 में बेटी की शादी तय होना है। वहीं पुलिस का कहना है कि पीड़िता की मां की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है। हालांकि जब तक मेडिकल रिपोर्ट नहीं आ जाती। तब तक कुछ कह पाना नामुमकिन है फिर भी पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं…

Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-16 02:27:38

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed