मॉकड्रिल का आयोजन: भूकंप आपदा स्थिति से बचाव के लिए राजकीय नेशनल महाविद्यालय में हुई मॉकड्रिल, स्वयंसेवकों सहित कुल 1198 लोगों ने निभाई भूमिका Newshindi247

मॉकड्रिल का आयोजन: भूकंप आपदा स्थिति से बचाव के लिए राजकीय नेशनल महाविद्यालय में हुई मॉकड्रिल, स्वयंसेवकों सहित कुल 1198 लोगों ने निभाई भूमिका Letest Hindi News
- Hindi News
- Local
- Haryana
- Sirsa
- Mockdrill Was Held In Government National College For Rescue From Earthquake Disaster Situation, A Total Of 1198 People Including Volunteers Played A Role
सिरसा39 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- एनडीआरएफ बठिंडा की टीम ने एसी/जीडी पंकज शर्मा, इंस्पेक्टर/जीडी सदानंन नायक के नेतृत्व में राहत व बचाव का कार्य किया
राजस्व विभाग द्वारा स्थानीय राजकीय नेशनल महाविद्यालय में भूकंप आपात स्थिति पर संयुक्त मॉक अभ्यास का आयोजन किया गया। मॉक ड्रिल में जिला राजस्व विभाग, पुलिस, यातायात, गृह रक्षक, फायर ब्रिगेड, स्वास्थ्य विभाग, हरियाणा रोडवेज, रेडक्रॉस, पशुपालन, पीडब्ल्यूडी, खाद्य और आपूर्ति विभाग, मीडिया, राजकीय नेशनल महाविद्यालय के प्रोफेसर, छात्र-छात्राएं, एनसीसी कैडेट, एनएसएस, स्वयंसेवक सहित कुल 1198 लोगों ने अपनी भूमिका निभाई। घायल हुए व्यक्तियों को भी सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
इस मॉक ड्रिल में भूकंप आना, आग लगना, शॉट सर्किट, भवन ढह जाना, भगदड़ मचना, बिजली से नुकसान होना, पाइपलाइन का नुकसान होना आदि दर्शाया गया। इन सभी कार्यों के लिए संबंधित विभाग की सभी टीमों ने मौके पर पहुंच कर अधिक से अधिक लोगों की जाने बचाने का कार्य किया। इस अवसर पर एसडीएम राजेंद्र कुमार, डीआरओ सुरेश कुमार, डीएसपी जय भगवान, प्रोजेक्ट ऑफिसर आपदा प्रबंधन अंजू राणा, प्रिंसिपल गवर्नमेंट नेशनल कॉलेज डॉ. संदीप गोयल मौजूद रहे। एनडीआरएफ बठिंडा की टीम ने एसी/जीडी पंकज शर्मा, इंस्पेक्टर/जीडी सदानंन नायक के नेतृत्व में राहत व बचाव का कार्य किया।
Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-15 22:30:00