जशपुर के छोटे से गांव का युवक पहुंचा कैंप ऑफिस: मुख्यमंत्री की पत्नी और बेटे से मिलकर बताई समस्या, सीएम ने की मदद Newshindi247

जशपुर के छोटे से गांव का युवक पहुंचा कैंप ऑफिस: मुख्यमंत्री की पत्नी और बेटे से मिलकर बताई समस्या, सीएम ने की मदद Letest Hindi News
भिलाई17 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
मुख्यमंत्री की पत्नी से मिलकर युवक ने बताई समस्या
जशपुर जिले के एक छोटे से गांव का रहने वाला युवक अपनी फरियाद लेकर भिलाई तीन स्थित मुख्यमंत्री के कैंप ऑफिस पहुंचा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल और बेटे चैतन्य को जैसे ही इसकी जानकारी हुई तो वो लोग उस लड़के से मिले। उसकी समस्या सुनकर उसे मुख्यमंत्री से मिलवाया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने जशपुर कलेक्टर को फोन करके समस्या का समाधान किया।
जशपुर जिले के पत्थलगांव विकासखंड के गांव बगईझरियां निवासी दीपक यादव रविवार दोपहर भिलाई तीन स्थित मुख्यमंत्री के निवास व कैंप आफिस पहुंचा। उसने वहां सुरक्षा गार्डों से मुख्यमंत्री से मिलने का आग्रह किया। उसने कहा कि उसने सुना है कि मुख्यमंत्री कार्यालय में अपनी समस्या रखने से समाधान हो जाएगा। युवक के बारे में सुरक्षाकर्मियों ने मुख्यमंत्री के परिजनों को बताया। इसके बाद उन्होंने युवक को अंदर बुलाया। मुख्यमंत्री की पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल और बेटा चैतन्य बघेल उस युवक से मिले। युवक ने उन्हें समस्या बताई। युवक ने बताया कि जब उसने अपने दोस्तों से कहा कि वो मुख्यमंत्री से मिलने उनके घर जा रहा है तो वो लोग हंस दिए।

मुख्यमंत्री के पुत्र चैतन्य बघेल से मिला फरियादी
परिजनों ने युवक को भेजा मुख्यमंत्री के पास
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के परिजनों ने युवक से बातचीत की और समस्या जानी। उसी दिन मुख्यमंत्री का कार्यक्रम पाटन में था। मुख्यमंत्री के ओएसडी युवक को अपने साथ लेकर पाटन गए और वहां उसकी मुलाकात मुख्यमंत्री से कराई। मुख्यमंत्री ने युवक की समस्या को जाना।
सीएम ने किया जशपुर कलेक्टर को फोन
पाटन में युवक की समस्या को सुनने के बाद सीएम बघेल ने वहीं से जशपुर कलेक्टर को फोन किया। उन्होंने उस युवक की समस्या के समाधान का निर्देश दिया। इसके बाद दीपक ने अपनी समस्या समाधान के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद दिया और फिर वहां से जशपुर के लिए रवाना हुआ। दीपक ने कहा जैसा उसने सीएम के बारे में सुना था वैसे ही वो हैं।
Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-15 00:29:29