आप सरकार का 1 साल पूरा: लॉ एंड ऑर्डर में सांस फूली पर मुफ्त बिजली, सेहत, रोजगार के वादे नहीं भूली Newshindi247

आप सरकार का 1 साल पूरा: लॉ एंड ऑर्डर में सांस फूली पर मुफ्त बिजली, सेहत, रोजगार के वादे नहीं भूली Letest Hindi News
अमृतसरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
पंजाब में भगवंत मान सरकार ने पिछले साल 16 मार्च को सरकार बनाई थी। आज 1 साल पूरा हो गया। इस दौरान सरकार को वित्तीय चुनौतियों के साथ हिंसक और आपराधिक घटनाओं का सामना भी करना पड़ा। धार्मिक कट्टरपंथी भी चुनौती देते रहे। इसके बावजूद एक साल में मान सरकार ने करप्शन पर करारा वार किया। शिक्षा के स्तर को उभारा। आम आदमी क्लीनिक, मुफ्त बिजली और रोजगार देकर अपने चुनावी गारंटियों को पूरा किया।
शिक्षा
जो हुआ- पहली बार प्रिंसिपल को ट्रेनिंग के लिए सिंगापुर भेजा। 20 करोड़ रुपए का बजट रखा। 117 स्कूल ऑफ एमिनेंस की शुरुआत। स्कूलों में रूफ टॉप सोलर पैनल सिस्टम शुरू। 1 दिन में 1 लाख बच्चों का सरकारी स्कूलों में दाखिला।
अभी यह बाकी -पंजाब में अभी भी बीईओ, प्रिंसिपल के कई पद खाली हैं। 5 साल में बंद हुए 145 सरकारी स्कूल दोबारा खुल नहीं पाए। प्रतिभा पलायन से सरकारी कॉलेजों में बच्चों की संख्या कम हुई।
रोजगार
जो हुआ- पंजाब में 1 साल में 26,797 सरकारी नौकरियां दीं। 22,594 पदों का विज्ञापन निकाला। रोजगार के लिए 231 करोड़ रुपए का बजट रखा। 36 हजार कच्चे मुलाजिमों को पक्का किया। अनुभव के हिसाब से डायरेक्ट भर्ती की।
अभी यह बाकी मास्टर कैडर के 4161 अध्यापकों को जॉइनिंग लेटर नहीं मिला। पनबस में 1337 ड्राइवर-क्लीनर पक्के नहीं हुए। बेरोजगारों को 5 हजार रु भत्ता देने की अभी शुरुआत नहीं हुई।
नशा
जो हुआ- पुलिस ने 1540 बड़े नशा तस्करों समेत 11,360 नशा तस्करों को पकड़ा। गुजरात, महाराष्ट्र के बंदरगाहों से हेरोइन का नेटवर्क तोड़ा। नशा तस्करों के कब्जे से 10.36 करोड़ की ड्रग मनी बरामद की। ओट सेंटर बढ़ें हैं।
अभी यह बाकी नशा अभी भी खत्म नहीं हुआ है। एक साल में नशे से करीब 250 मौतें हो चुकी हैं। हालांकि, सरकार इसे स्वीकार नहीं करती है। नशे की ओवरडोज से नाबालिगों की भी मौत हो रही है।
लॉ एंड ऑर्डर
जो हुआ- एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के जरिये गैंगस्टर कल्चर पर शिकंजा कसा। 567 गैंगस्टरों को पकड़ा, 5 का एनकाउंटर। काउंटर इंटेलिजेंस विंग और साइबर क्राइम सेटअप को मजबूत किया।
अभी यह बाकी गैंगवार कम नहीं हुई है। 29 मई को सिद्धू मूसेवाला की हत्या हुई। जेलों में गैंगवार हो रही है। 1 साल में 200 से ज्यादा हत्याएं, फिरौती और लूट हुईं।
सेहत
जो हुआ– 1353 मेडिकल स्टाफ की भर्ती, 504 आम आदमी क्लीनिक खोले, 142 इसी साल और खुलेंगे। अब तक 10.50 लाख मरीजों को ओपीडी सुविधा। 80 तरह की दवाएं, 41 डायगनोस्टिक टेस्ट मुफ्त किए। 1 लाख टेस्ट किए।
जो अभी नहीं हुआ– सरकारी अस्पतालों में दवाओं का स्टाॅक कम हो गया है। प्रदेश के पीएचसी और सीएचसी में चिकित्सकों के कई पद खाली पड़े हैं। ग्रामीण इलाकों में सेहत सुविधाओं में सुधार नहीं हुआ।
कर्ज
जो हुआ– आप जब सत्ता में आई थी तो उस वक्त कर्ज 2.83 लाख करोड़ रुपए था, जो मौजूदा समय में तकरीबन 3 लाख करोड़ हो गया है। बजट की घोषणाओं को पूरा करने के लिए लगभग 35 हजार करोड़ का कर्ज सरकार और लेगी।
अभी यह बाकी अभी किसी किसान का कोई कर्ज माफ नहीं हुआ है। लोगों को कारोबार शुरू करने के लिए कम ब्याज दरों पर कर्ज नहीं मिला। प्रदेश की आय के साधन बढ़ाने की बात भी अधूरी रह गई।
बिजली
जो हुआ- हर घर को 300 यूनिट बिजली फ्री दी, 85% का बिजली बिल जीरो आया। बिजली प्रबंधन के लिए कुल 7,780 करोड़ रुपए का बजट रखा। 2 किलोवाट तक के ग्राहकों का बिल बकाया माफ किया।
अभी यह बाकी 24 घंटे बिजली अभी नहीं मिल रही है। 9,000 करोड़ रुपए बकाया सब्सिडी की अदायगी क्लीयर नहीं हुई। सरकारी विभागों से 2600 करोड़ की पेंडेंसी नहीं आई।
हर महिला को 1000
बड़ी घोषणा जिसका सभी को इंतजार है- 18 साल से ऊपर की हर महिला के बैंक खाते में प्रति महीना 1000 रुपए दिए जाने की घोषणा पर अभी कुछ नहीं हुआ।
सरकार की बड़ी उपलब्धि
भ्रष्टाचार पर लगाम-हेल्पलाइन नंबर जारी किया। अपने ही मंत्रियों को मंत्री पद से हटाया। 1 विधायक को जेल भेजा। कांग्रेस के 3 मंत्रियों पर कार्रवाई। कई अधिकारियों पर शिकंजा कसा।
Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-16 00:48:27