बैंक में पेंशनर की जेब काटने का आरोपी गिरफ्तार: पुलिस ने सवाईमाधोपुर से दबोचा, 20 हजार रुपए भी बरामद Newshindi247

बैंक में पेंशनर की जेब काटने का आरोपी गिरफ्तार: पुलिस ने सवाईमाधोपुर से दबोचा, 20 हजार रुपए भी बरामद Letest Hindi News

बूंदी39 मिनट पहले

लाखेरी कस्बे में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में एक पेंशनर की जेब से 20 हजार रुपए चोरी करने के आरोपी को पुलिस ने बुधवार को सवाईमाधोपुर से गिरफ्तार किया है।

बूंदी जिले के लाखेरी कस्बे में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में एक पेंशनर की जेब काटकर 20 हजार रुपए चोरी करने के आरोपी को पुलिस ने बुधवार को सवाईमाधोपुर से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से रकम भी बरामद कर ली है।

बूंदी जिला एसपी जय यादव ने बताया कि 1 मार्च को क्षेत्र के बिशनपुरा निवासी मोरपाल मीणा बैंक ऑफ बड़ौदा में पेंशन की राशि निकलवाने गया था। बैंक से बाहर निकलते समय गेट पर एक शख्स ने उनकी जेब काटकर 20 हजार रुपए उड़ा लिए थे। बुजुर्ग को यह बात पता लगी तो बैंक में अपनी पीड़ा बताई ओर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। बाद में पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक संदिग्ध को चिन्हित किया था, जो फुटेज में पीड़ित के साथ गले में लाल तोलिया डाले नजर आ रहा था।

पुलिस ने इस मामले मे पड़ताल की तो उसकी पहचान सूरज उर्फ डैनी निवासी बंबोरी सवाईमाधोपुर के रूप मे हुई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने जेब काटने की बात कबुल कर ली। पुलिस ने आरोपी को 20 हजार रुपए सहित गिरफ्तार किया है। यह पहला मौका है जब पुलिस ने बैंक में जेब कटी की वारदात को सीसीटीवी फुटेज आधार पर खोलकर रकम बरामदगी की है। लाखेरी थाना प्रभारी महेश कुमार ने बताया कि आरोपी को जेब कटी के दौरान उड़ाई रकम के साथ पकड़ा है। अन्य वारदातों को लेकर पूछताछ कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं…

Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-15 11:34:16

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed