खालिस्तान समर्थक अमृतपाल के खिलाफ एक्शन: पंजाब पुलिस ने काफिले का पीछा कर 6 साथी पकड़े, लेकिन वह मर्सिडीज से फरार हो गया Newshindi247

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल के खिलाफ एक्शन: पंजाब पुलिस ने काफिले का पीछा कर 6 साथी पकड़े, लेकिन वह मर्सिडीज से फरार हो गया Letest Hindi News
अमृतसरकुछ ही क्षण पहले
पंजाब पुलिस ने खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के खिलाफ शनिवार को बड़ा एक्शन लिया। अमृतपाल सिंह के 6 साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी जालंधर के शाहकोट मलसिया में हुई है, जबकि अमृतपाल सिंह के खुद तीसरी गाड़ी में भाग जाने की सूचना मिल रही है। पुलिस फोर्सिस अमृतपाल सिंह का पीछा कर रही हैं, जल्द ही उसकी गिरफ्तारी भी हो सकती है।
जालंधर के शाहकोट में तैनात भारी पुलिस बल।
अमृतपाल सिंह के खिलाफ इस समय 3 मामले दर्ज हैं। इनमें दो अजनाला थाने में हैं। पुलिस काफी लंबे समय से उसे गिरफ्तार करने के लिए तैयारियां कर रही थी। सूचना है कि आज अमृतपाल सिंह की तरफ से जालंधर के शाहकोट मलसियां में खालसा वहीर को निकाला जाना था। भारी संख्या में समर्थक गुरुद्वारा साहिब में इकट्ठे हो रहे थे। लेकिन सुबह से ही भारी पुलिस फोर्स उसके काफिले का पीछा कर रही थी। जब काफिला शाहकोट के पास पहुंचा, पुलिस फोर्स ने उसे घेर लिया।
अमृतपाल सिंह की दो गाड़ियों में सवार 6 लोगों को पकड़ लिया, जबकि अमृतपाल अपनी मर्सिडीज से भाग गया। पुलिस ने पकड़े गए सभी 6 आरोपियों से भारी मात्रा में हथियार भी जब्त किया है।
जालंधर और मोगा पुलिस की जॉइंट कार्रवाई
अभी जालंधर और मोगा पुलिस की जॉइंट कार्रवाई चल रही है। तकरीबन 100 के करीब गाड़ियां अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार करने के लिए उसका पीछा कर रही हैं।

पंजाब पुलिस ने की नाकाबंदी।
अजनाला थाने में पर किया हमला
गौरतलब है कि 23 फरवरी को खालिस्तान समर्थक संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ से जुड़े हजारों लोगों ने अमृतसर के अजनाला थाने पर हमला कर दिया था। इनके हाथों में बंदूकें और तलवारें थीं। ये लोग संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह के करीबी लवप्रीत सिंह तूफान की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे थे। इनके हमले के बाद दबाव में आई पंजाब पुलिस ने आरोपी को रिहा करने का ऐलान कर दिया था।
कौन है अमृतपाल सिंह
अमृतपाल सिंह, अमृतसर जिले के जल्लूपुर खेड़ा गांव का रहने वाला है। वह 2012 में काम के सिलसिले में दुबई गया था। वहां से सितंबर 2022 को भारत लौटा। सितंबर महीने में ही उसे खालिस्तानी समर्थक दीप सिद्धू के संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ का प्रमुख बनाया गया।
यह खबर लगातार अपडेट हो रही है…
ये खबरें भी पढ़ें:-
अमृतसर में कट्टरपंथी अमृतपाल समर्थकों का थाने पर हमला:बंदूकें-तलवार लेकर घुसे, दबाव में पुलिस आरोपी की रिहाई को तैयार

पुलिस ने उग्र भीड़ को रोकने के लिए बैरीकेड लगाए थे, लेकिन ये उन्हें तोड़कर अंदर घुस गए। झड़प में 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए। अमृतपाल सिंह ने कहा- पुलिस कर्मियों के घायल होने की झूठी खबर फैलाई जा रही है। सच तो यह है कि वह गिरने के बाद घायल हुए। हमारे 10-12 लोगों को चोटें आई हैं। उसने चेतावनी दी कि 24 घंटे के भीतर तूफान सिंह को रिहा कर दिया जाए (पूरी खबर पढ़ें)
थाने पर हमला, पंजाब पुलिस पीछे क्यों हटी:खालिस्तान समर्थक अमृतपाल श्रीगुरु ग्रंथ साहिब लाया, तलवारें-बंदूकें भी थीं इसलिए एक्शन नहीं लिया

हमलावर तलवार और बंदूकें साथ लाए थे। उनके पास श्री गुरुग्रंथ साहिब की पवित्र बीड़ भी थी। ऐसे में जवान पीछे हट गए। टीवी चैनल को दिए बयान में रंधावा ने एक्शन ना लेने की यही वजह बताई है (पूरी खबर पढ़ें)
खालिस्तान समर्थक अमृतपाल का दावा:मैं इंडियन सिटीजन नहीं हूं, पासपोर्ट सिर्फ यात्रा का डॉक्यूमेंट

पंजाब के अजनाला थाने पर समर्थकों संग हमला करने वाले खालिस्तान समर्थक ‘वारिस पंजाब दे’ चीफ अमृतपाल ने खुद को भारतीय नागरिक मानने से इनकार कर दिया है। अमृतपाल ने एक न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में कहा – मैं खुद को इंडियन सिटीजन नहीं मानता (पूरी खबर पढ़ें)
Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-18 07:49:33