कार्रवाई: बिजली विभाग ने काटे 19 बकाएदारों का कनेक्शन Newshindi247

कार्रवाई: बिजली विभाग ने काटे 19 बकाएदारों का कनेक्शन Letest Hindi News
अररिया13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ब बिजली बिल बकायेदारों के खिलाफ बिजली विभाग का अभियान लगातार जारी है। शनिवार को भी अररिया प्रखंड के हयातपुर, चंद्रदेई और हरियाबाड़ा इलाके में बिजली विभाग की ओर से अभियान चलाकर 19 बड़े बिजली बिल बकायेदारों के बिजली कनेक्शन को काटा गया। वहीं पूर्व में बकाया बिजली बिल भुगतान नहीं करने के बाद भी चोरी से टोका लगाकर बिजली चोरी करने के खिलाफ आरएस ओपी थाना में कनीय विद्युत अभियंता संतोष कुमार ने ओर दो के खिलाफ नामजद केस दर्ज कराई है। दर्ज केस में हरिया चौक मो.शहजाद आलम पिता वारिस आलम और साकिब पिता -रियासत है। मो.शहजाद आलम का दिसंबर 2022 में 69 हजार 966 रुपए बकाया रहने के कारण विभाग की ओर से बिजली कनेक्शन काट दिया गया। बावजूद इसके छापेमारी के क्रम में छापेमारी दल ने पाया की उनके जिम सेंटर और दूसरी मंजिल पर फॉल सीलिंग का काम बिजली चोरी कर किया जा रहा है। विभाग ने 97 हजार रुपए के आर्थिक क्षति होने की बात एफआईआर में कही है।वहीं आरएस के हरिया चौक के ही साकिब का भी बिजली कनेक्शन 29 हजार 397 बकाये रहने के कारण पूर्व में काट दिया था। बावजूद इसके चोरी से बिजली का उपयोग करते पकड़ा गया। बिजली चोरी के खिलाफ गठित छापेमारी दल में राजस्व पदाधिकारी कृष्णा कुमार, प्रशासी पदाधिकारी श्याम बाबू महाराज, कनीय विद्युत अभियंता संतोष कुमार,मानव बल मो. बलाल शामिल थे। छापेमारी दल के द्वारा 17 अन्य उपभोक्ताओं का भी बिजली कनेक्शन काटा गया। जिसमें सुरेबुन्निशा पर 59 हजार 233, आलिम पर 23 हजार 368, गुड्डू कुमार साह पर 57 हजार 802,बीबी यास्मीन पर 22 हजार 104,सुलेमान पर 41हजार 037, हजरत पर 31 हजार 841,अफजल पर 28 हजार 125, गुलशन आरा पर 28 हजार 280, मो.अनवर पर 13 हजार 021,खुर्शीद पर 23 हजार 099, अकरम खुर्शीद पर 69 हजार 520, इश्तियाकुर्रहमान पर 88 हजार 163, तौसीफ पर 53 हजार 969, बीबी इशरत पर 10 हजार 710, रहमती बेगम पर 82 हजार 105, संजय साह पर 35 हजार 368 और मतीन पर 88 हजार 730 रुपए बकाया था।
Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-18 23:26:08