हिमाचल में CITU नेताओं पर कार्रवाई: राज्य कमेटी मेंबर समेत 3 को दिखाया बाहर का रास्ता, मजदूर विरोधी काम करने पर किया निष्कासित Newshindi247

हिमाचल में CITU नेताओं पर कार्रवाई: राज्य कमेटी मेंबर समेत 3 को दिखाया बाहर का रास्ता, मजदूर विरोधी काम करने पर किया निष्कासित Letest Hindi News
शिमला6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
बिहारी सेवगी राज्य कमेटी मेंबर।
हिमाचल प्रदेश में CITU ने अनुशासनहीन गतिविधियों में शामिल होने के कारण 3 नेताओं को पार्टी से निकाल दिया है। राज्य कमेटी सदस्य बिहारी सेवगी, जिलाध्यक्ष किन्नौर दिनेश नेगी और उपाध्यक्ष जीवन नेगी को निष्कासित किया गया है। सीटू राज्य कमेटी हिमाचल प्रदेश ने पार्टी संबंधी सभी यूनियनों से अपील की है कि वे इन तीनों निष्कासित पदाधिकारियों के आदेशों का पालन न करें।

जीवन नेगी उपाध्यक्ष किन्नौर।
मजदूर विरोधी काम कर रहे थे तीनों नेता
मिली जानकारी के अनुसार, तीनों को अनुशासनहीनता का दोषी पाया गया है। तीनों पिछले कई महीनों से लगातार सीटू को कमज़ोर करने का कार्य कर रहे थे और मजदूर विरोधी कामों में संलिप्त थे। तीनों काफी लंबे समय से संगठन विरोधी कार्य कर रहे थे, जिस वजह से पार्टी को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। तीनों पदाधिकारी जानबूझकर संगठन के अनुशासन की अवहेलना कर रहे थे।

दिनेश नेगी जिलाध्यक्ष किन्नौर।
प्रदेशाध्यक्ष बोले- पार्टी का नहीं इनसे कोई नाता
सीटू प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा ने कहा है कि यह नेता सीटू के संविधान को खुली चुनौती दे रहे थे। इनकी कार्यप्रणाली से मजदूरों को काफी नुकसान हुआ। सीटू जिला कमेटी शिमला, किन्नौर और राज्य पदाधिकारियों ने सीटू के संविधान के अनुसार इन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की सिफारिश की थी। इस वजह से पार्टी ने तीनों को तुरंत प्रभाव से संगठन से बाहर का रास्ता दिखाया है। तीनों को सभी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया गया है।
Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-19 10:21:09