AB De Villers के बाद अब MS Dhoni भी IPL में लगाएंगे ‘नो लुक सिक्स’ नेट्स में जमकर कर रहे अभ्यास, Video Viral Newshindi247

AB De Villers के बाद अब MS Dhoni भी IPL में लगाएंगे ‘नो लुक सिक्स’ नेट्स में जमकर कर रहे अभ्यास, Video Viral Letest Hindi News

MS Dhoni No look Six Video Goes Viral: आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होने वाली है. इसके शुरुआत से पहले सभी टीमें जमकर अभ्यास कर रही है. खास तौर पर आईपीएल की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स इसके लिए अपने होम ग्राउंड पर लगातार ट्रेनिंग कैंप चला रही है. इसी कैंप में चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जमकर नेट्स में बैटिंग प्रैक्टिस कर रहे हैं. धोनी के प्रैक्टिस के वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें कैप्टन कूल माही नो लुक सिक्स की प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं. फैंस को धोनी का यह खास शॉट खूब पसंद आ रहा है.

एबी डीविलियर्स के बाद धोनी के बल्ले से निकलेगा नो लुक सिक्स

धोनी का नो लुक सिक्स का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स के ट्रेनिंग कैंप में धोनी यह शॉट लगाते हुए नजर आ रहे हैं. आपको बता दें कि नो लुक सिक्स दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और आरसीबी के लिए खेल चुके एबी डीविलियर्स हमेशा लगाते थे. अब धोनी के इस शॉट के प्रैक्टिस का वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद फैंस यह पूरी उम्मीद कर रहे हैं कि आईपीएल 2023 में धोनी यह शानदार शॉट विपक्षी टीमों के खिलाफ खूब लगाएंगे.

धोनी के बल्ले से छक्कों की होगी बारिश

चेन्नई सुपर किंग्स के ट्रेनिंग कैंप से आए दिन भारत के चहेते सुपरस्टार और सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बैटिंग के वीडियो वायरल हो रहे हैं. इन सभी वीडियों में धोनी बड़े शॉट्स खेलते हुए नजर आते हैं. ऐसे में फैंस को पूरी उम्मीद है कि माही इस बार अपने बल्ले से कोहराम मचाते हुए पूरे आईपीएल सीजन  चौके और छक्कों की बारिश कर देंगे. रेनिंग कैंप चला रही है. इसी कैंप में चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जमकर नेट



Post Credit :- www.prabhatkhabar.com
Date :- 2023-03-15 07:37:18

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed