होली के बाद अब गर्मी में गांव जाने की मारामारी: अप्रैल-मई में यूपी-बिहार जाने वाली ट्रेनें हो चुकीं फुल, कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा Newshindi247

होली के बाद अब गर्मी में गांव जाने की मारामारी: अप्रैल-मई में यूपी-बिहार जाने वाली ट्रेनें हो चुकीं फुल, कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा Letest Hindi News
सूरतएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
प्रमुख ट्रेनें रिग्रेट, अन्य में वेटिंग 200 के पार पहुंची, अब स्पेशल ट्रेनों का इंतजार।
होली के बाद अब गर्मी की छुट्टियों में ट्रेनों में टिकट की जद्दोजहद शुरू हो गई है। अप्रैल में उत्तर भारत की अोर जाने वाली सभी ट्रेनें अभी से फुल हो चुकी हैं। इनमें अब टिकट मिलना मुश्किल हो गया है। स्कूलों-कॉलेजों में परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। अप्रैल में परीक्षाएं संपन्न हो जाने के बाद गर्मी की छुट्टियां शुरू होंगी। उसके बाद प्रवासियों का अपने गांव जाने का दौर शुरू होगा। 15 अप्रैल के बाद शादियों के मुहूर्त भी हैं। ऐसे में सूरत से बड़ी संख्या में उत्तर भारतीय अपने गांव जाने की तैयारी कर रहे हैं।
ट्रेनों की बुकिंग अभी से फुल
इसका असर अभी से ट्रेनों की बुकिंग पर दिखने लगा है। 15 अप्रैल के बाद सूरत से उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, ओडिशा और पश्चिम बंगाल जाने वाली ट्रेनों की बुकिंग अभी से फुल हो चुकी है। 1 मई से तो कई ट्रेनें रिग्रेट हो चुकी हैं, तो कई में वेटिंग 150 और 200 तक जा पहुंची है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि गर्मी की छुट्टियों में उत्तर भारत की तरफ जाने वाली ट्रेनों में भीड़ उमड़ने वाली है। गर्मी की छुट्टियों में इस बार कन्फर्म टिकट मिल पाना बेहद मुश्किल है। अब यात्रियों को ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनों का इंतजार है।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि भीड़ को कम करने के लिए ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।
भीड़ कम करने को रेलवे ने दिया स्पेशल ट्रेनें चलाने का आश्वासन
गर्मी की छुट्टियों में उत्तर भारत की तरफ जाने वाली ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेनों की डिमांड होने लगी है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि भीड़ को कम करने के लिए ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। इनमें एक्सट्रा कोच भी जोड़े जाएंगे। ट्रेनों की घोषणा भी जल्द करेंगे। हर बार ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनें चलाई जाती हैं। होली पर भी कई रूटों पर होली स्पेशल ट्रेनें चलाई गई थीं। इसी तरह गर्मी की छुट्टियों में उमड़ने वाली भीड़ को संज्ञान में लेकर ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनें भी चलेंगी। होली पर चलाई गई सूरत-सूबेदार स्पेशल ट्रेन को जुलाई तक विस्तारित कर दिया गया है।
1 मई के बाद ताप्ती गंगा सहित कई ट्रेनों में कन्फर्म टिकट नहीं
गर्मी की छुट्टियों में गांव जाने वालों की इस कदर भीड़ होने वाली है कि सूरत और बाईपास होकर चलने वाली कई साप्ताहिक ट्रेनें भी पैक्ड हो चुकी हैं। सूरत-छपरा ताप्ती गंगा एक्सप्रेस 1 मई से रिग्रेट हो गई है। अागे की ट्रिप में इसकी वेटिंग 100 के पार जा पहुंची है। वहीं एकतानगर महामना एक्सप्रेस भी पैक्ड है। केवल यूपी बिहार ही नहीं, बल्कि राजस्थान जाने वाली ट्रेनों की भी हालत खस्ता है। एक मई से जयपुर जाने वाली प्रमुख ट्रेनें पैक्ड हो चुकी हैं और कन्फर्म टिकट मिलना मुश्किल है।
सूरत में ही रहते हैं 15 लाख से ज्यादा यूपी-बिहार और झारखंड के लोग
सूरत में 15 लाख से ज्यादा यूपी-बिहार, झारखंड के लोग रहते हैं। होली, दीवाली और गर्मी की छुट्टियों में बड़ी संख्या में प्रवासी गांव जाते हैं। यूपी-बिहार की तरफ जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ रहती है। इतनी भीड़ होती है कि कन्फर्म टिकट होने के बावजूद भी ट्रेनों में घुस पाना संभव नहीं हो पाता। इसके अलावा ओडिशा की तरफ जाने वालों की भी भारी भीड़ सूरत स्टेशन पर दिखाई देती है। ऐसे में स्पेशल ट्रेन चलाने की जरूरत पड़ती है।
Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-16 05:39:44