सतीश कौशिक के निधन से टूटी उनकी बेटी वंशिका, INSTA अकाउंट किया डिलीट, आखिरी पोस्ट देखकर आप हो जाएंगे इमोशनल Newshindi247

सतीश कौशिक के निधन से टूटी उनकी बेटी वंशिका, INSTA अकाउंट किया डिलीट, आखिरी पोस्ट देखकर आप हो जाएंगे इमोशनल Letest Hindi News
बॉलीवुड एक्टर और फिलममेकर सतीश कौशिक ने 66 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया. एक्टर को होली के अगले दिन हार्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गई. इस मामले में हर दिन नये-नये खुलासे पुलिस कर रही है. इस बीच सुनने में आ रहा है कि एक्टर की 10 साल की बेटी वंशिका कौशिक ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया है. अपने पिता की मौत का उसे गहरा सदमा लगा है. वंशिका का लास्ट इंस्टा पोस्ट इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
सतीश कौशिक की बेटी
सतीश कौशिक अपनी बेटी वंशिका से बेहद प्यार करते थे. वंशिका का जन्म साल 2012 में सरोगेसी के जरिए हुआ था. वंशिका अपने इंस्टा पर अक्सर अपने पिता संग फोटोज पोस्ट करती थी. साथ ही वो कई रील्स वीडियोज भी पोस्ट करती थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब एक्टर के इस दुनिया से जाने के एक हफ्ते बाद ही वंशिका ने अकाउंट डिलीट कर दिया. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो बहुत सदमे में है.
ये था वंशिका का आखिरी पोस्ट इंस्टा पर
वंशिका ने अपने पिता सतीश कौशिक के निधन के बाद एक फोटो पोस्ट किया था. ये तसवीर बेहद प्यारी थी. इसमें वो अपने पिता के साथ मुस्कुराते हुए दिखी थी. वो उन्हें गले लगाए नजर आई थी. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में सिर्फ एक रेड हार्ट इमोजी बनाया था. ये पोस्ट एक्टर के निधन के बाद सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.
सरोगेसी से हुआ था वंशिका का जन्म
गौरतलब है कि सतीश कौशिक ने साल 1985 में शशि कौशिक संग शादी की थी. उनके बेटे शानू कौशिक का 1996 में निधन हो गया था जब वो मात्र दो साल के थे. इसके बाद साल 2012 में सरोगेट मां के जरिए उनकी बेटी वंशिका का जन्म हुआ. वो 56 साल की उम्र में दोबारा पिता बने थे. दिवंगत स्टार सतीश कौशिक के परिवार में उनकी पत्नी शशि कौशिक और बेटी वंशिका हैं.
Post Credit :- www.prabhatkhabar.com
Date :- 2023-03-16 02:58:28