25 किलोमीटर तक किया था अमृतपाल का पीछा: पुलिस की गाड़ी को मर्सिडीज से मारी टक्कर, तंग गलियों से चाचा साथ भागा; ISI से संबंध Newshindi247

25 किलोमीटर तक किया था अमृतपाल का पीछा: पुलिस की गाड़ी को मर्सिडीज से मारी टक्कर, तंग गलियों से चाचा साथ भागा; ISI से संबंध Letest Hindi News
- Hindi News
- Local
- Punjab
- Jalandhar
- Jalandhar Police Siege Vehicles Weapons Waris Punjab De Amritpal Singh। DIG Swapan Sharma Police Chased Mercedes Car 25 KM Hit Police Vehicle Fled
जालंधर18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जालंधर पुलिस ने जैसे ही अमृतपाल सिंह के साथ चल रही गाड़ियों की घेराबंदी की और उनमें सवार हथियारबंद लोगों को गिरफ्तार किया तो इसकी भनक उसे लग गई। अमृतपाल के ड्राइवर ने झट से गाड़ी निकाली और मौके से भाग गया। पुलिस ने मर्सिडीज का करीब 25 किलोमीटर तक पीछा किया। इस दौरान मर्सिडीज ने पुलिस की गाड़ी को हिट भी किया।
इसके अलावा कुछ अन्य गाड़ियों को भी टक्करें मारीं। मलसियां के पास तंग गलियों से अपने चाचा जो कि हर समय उसके साथ रहते हैं के साथ भाग निकला। अमृतपाल के साथ उसके चाचा के अलावा दो लोग और हैं। पुलिस चारों की तलाश कर रही है।
जिस मर्सिडीज में घूमता था वह एनकाउंटर में मारे गए व्यक्ति के भाई की
DIG जालंधर रेज स्वप्न शर्मा ने कहा कि जिस मर्सिडीज गाड़ी में वारिस पंजाब दे का प्रमुख अमृतपाल सिंह घूमता था वह पुलिस एनकाउंटर में मारे गए एक नशा तस्कर रणदीप के भाई की है। गाड़ी के बारे में पूरी जांच की जा रही है कि इतने पैसे गाड़ी खरीदने वालों के पास कहां से आए और उससे अमृतपाल सिंह के क्या संबंध है।
अमृतपाल सिंह के ISI से लिंक
डीआईजी स्वप्न शर्मा ने कहा कि अमृतपाल के पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के साथ संबंध हैं। सेंट्रल एजेंसियों से ऐसा इनपुट उनके पास है। उन्होंने कहा अमृतपाल के कुछ साथी दिल्ली से पकड़े गए हैं या नहीं इसकी जानकारी उनके पास नहीं है। यह वही बता सकते हैं। फंडिंग के मामले में कहा कि इसकी भी जांच की जा रही है।
जालंधर में पूरी शांति है कहीं पर भी कोई प्रोटेस्ट इत्यादि नहीं है। गाड़ी में पकड़े गए हथियारों की जांच करवाई जा रही है। जो फोन मिले हैं उनकी भी टेक्निकल टीम जांच कर रही है। उनसे अमृतपाल की लोकेशन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अभी लोकेशन पंजाब में ही है।
जल्द पकड़ा जाएगा अमृतपाल
पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चहल ने कहा कि अभी पुलिस और अमृतपाल का चोर-पुलिस का खेल चल रहा है, लेकिन पुलिस उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी। जालंधर में आज फ्लैग मार्च निकाला गया। इसका उद्देश्य लोगों में विश्वास पैदा करना था कि पुलिस आपकी सुरक्षा में मौजूद है। किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-19 10:20:05