विधानसभा घेराव की घोषणा: भाजपा के घेराव के दौरान विधानसभा से रिंग रोड-3 कचना तक सड़क सात घंटे रहेगी बंद Newshindi247

विधानसभा घेराव की घोषणा: भाजपा के घेराव के दौरान विधानसभा से रिंग रोड-3 कचना तक सड़क सात घंटे रहेगी बंद Letest Hindi News

रायपुर21 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

राजधानी में बुधवार को भाजपा के घेराव के दौरान विधानसभा ओवरब्रिज से लेकर कचना-बाराडेरा मोड़ तक सुबह 10 बजे से रास्ता बंद रहेगा।

राजधानी में बुधवार को भाजपा के घेराव के दौरान विधानसभा ओवरब्रिज से लेकर कचना-बाराडेरा मोड़ तक सुबह 10 बजे से रास्ता बंद रहेगा। रोड के दोनों ओर बेरीकेड्स लगाए जा रहे हैं। उस रोड से आने वालों को कचना से होकर शहर आना पड़ेगा। विधानसभा के आगे नरदहा जाने के लिए रूट डायवर्ट किया गया है। कचना, पिरदा वाले तुलसी नहर और बाराडेरा होकर नरदहा जा सकेंगे। इसी रोड से लौटना होगा।

भाजपा ने बुधवार को विधानसभा घेराव की घोषणा की है। लेकिन प्रशासन ने आंदोलन की अनुमति नहीं दी है। इसके बाद भी भाजपा ने कचना मुख्य सड़क पर सभा का आयोजन किया है। वहीं से रैली निकालकर प्रदर्शनकारी विधानसभा की ओर आगे बढ़ेगें। भाजपा प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए तीन जगह बेरीकेड लगाए गए हैं। रोड को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। इस वजह से आम लोग भी सड़क का उपयोग नहीं कर सकेंगे। पुलिस ने जो रास्ते बंद किए हैं, उसका ब्योरा-

सड्‌डू से जीरो पॉइंट तक रास्ता रहेगा बंद
पुलिस ने पंडरी जब्बार नाला से लेकर जीरो पॉइंट और सेमरिया तक बेरीकेड लगाए हैं। इसे पूरी तरह से बंद नहीं किया गया है, लेकिन अगर प्रदर्शनकारी शहर में प्रवेश करते हैं तो सड्डू से रास्ता बंद कर दिया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान आम लोगों को भी विधानसभा की ओर जाने नहीं दिया जाएगा। इसी तरह सेमरिया और नरदहा के पास भी रास्ता बंद किया जाएगा। सड्डू में रास्ता बंद होने पर आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। उन्हें शहर की ओर आने के लिए टेकारी से सड्डू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी होते हुए दलदल सिवनी से मोवा होकर आना पड़ेगा।

बिना अनुमति के प्रदर्शन
भाजपा ने पुलिस और प्रशासन से प्रदर्शन की अनुमति मांगी थी। चूंकि धरना-प्रदर्शन के लिए नवा रायपुर तूता को चिन्हित किया गया है इस वजह से प्रशासन की ओर से अनुमति नहीं दी गई। इसके बाद भी बिना अनुमति के प्रदर्शन की तैयारी है। पुलिस और प्रशासन ने प्रदर्शन स्थल सुरक्षा के लिए 800 से ज्यादा फोर्स लगायी है। आस-पास के जिलों से भी अधिकारियों व स्टाफ को बुलाया गया है।

मंदिरहसौद-आरंग होकर जाएंगी गाड़ियां
रायपुर से बलौदाबाजार जाने या आने वाले को लंबा सफर तय करना पड़ेगा। यहां से बलौदाबाजार जाने वालों को मंदिर हसौद से आरंग, कोसरंगी, खरोरा होकर जाना होगा। इसी रूट से शहर भी आ सकेंगे। खरोरा से ट्रैफिक डायवर्ट किया जा रहा है। महासमुंद से बिलासपुर जाने वाले तेलीबांधा, पचपेड़ी नाका, टाटीबंध से रिंग रोड-2, भनपुरी होकर जा सकेंगे।

खबरें और भी हैं…

Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-14 23:36:28

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed