Anubrata Mondal: अवैध वित्तीय लेनदेन के मामले में लॉटरी विजेता तपन को ईडी ने दिल्ली किया तलब Newshindi247

Anubrata Mondal: अवैध वित्तीय लेनदेन के मामले में लॉटरी विजेता तपन को ईडी ने दिल्ली किया तलब Letest Hindi News
मुकेश तिवारी, बीरभूम. गौ तस्करी मामले में सीबीआई के बाद ईडी द्वारा गिरफ्तार बीरभूम जिला तृणमूल पार्टी अध्यक्ष अनुब्रत मंडल की संपत्ति का पता लगाने के लिए केंद्रीय जांचकर्ताओं की नजर में एक और लॉटरी विजेता का नाम सामने आया है. अनुब्रत ने लॉटरी में 26 लाख रुपए जीतने के बाद अटेंडेंट के जरिए उससे टिकट खरीदा था. अब ईडी ने इस शख्स को नोटिस देकर दिल्ली तलब किया है. बताया जाता है की ईडी के समन की खबर फैलते ही बोलपुर के कालिकापुर में हड़कंप मच गया है. लॉटरी विजेता और उसका परिवार दहशत गर्द है.
तपन को लॉटरी का टिकट काटकर 26 लाख का इनाम मिला
वहीं दूसरी ओर ईडी ने बोलपुर के एक राजमिस्त्री तपन विश्वास को भी तलब किया है. बोलपुर के राजमिस्त्री तपन विश्वास ने कहा कि उन्हें केंद्रीय जांचकर्ताओं द्वारा हाजिरी के लिए भेजा गया नोटिस मिला है. स्थानीय सूत्रों के मुताबिक करीब 4 साल पहले तपन को लॉटरी का टिकट काटकर 26 लाख रुपये का इनाम मिला था. तपन द्वारा जीते गए टिकट को बाद में अनुब्रत मंडल के एक परिचारक विश्व ज्योति बनर्जी उर्फ मून को बेच दिया गया था.तपन ने दावा किया कि उसने टिकट बिक्री के पैसे नकद में लिए थे. इस पेशे में राजमिस्त्री को ईडी द्वारा इस बारे में जानने के लिए बुलाया गया है.
अनुब्रत मंडल के करीबियों को उनकी संपत्ति का हिसाब-किताब लेने के लिए तलब
प्रवर्तन निदेशालय बीरभूम तृणमूल (टीएमसी) के जिलाध्यक्ष अनुब्रत मंडल के करीबियों को उनकी संपत्ति का हिसाब-किताब लेने के लिए तलब कर रहा है. बेटी सुकन्या मंडल के परिजनों को दिल्ली स्थित ईडी मुख्यालय बुलाया गया. प्रवर्तन निदेशालय सुकन्या मंडल और उनके करीबियों को तलब कर रहा है. ईडी ने तपन को 28 मार्च को दिल्ली स्थित अपने मुख्यालय में तलब किया है.
Post Credit :- www.prabhatkhabar.com
Date :- 2023-03-18 08:51:27