छुरी अड़ाकर लूट करने वाले बदमाश गिरफ्तार: घर लौट रहे मां-बेटे से लूटा था पर्स व मंगलसूत्र, बिना नंबर की स्कूटी से करते थे वारदात Newshindi247

छुरी अड़ाकर लूट करने वाले बदमाश गिरफ्तार: घर लौट रहे मां-बेटे से लूटा था पर्स व मंगलसूत्र, बिना नंबर की स्कूटी से करते थे वारदात Letest Hindi News
- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Purse And Mangalsutra Were Looted From Mother And Son Returning Home, Used To Do Crime With Scooty Without Number
भोपाल8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
भोपाल पुलिस ने चाकू दिखाकर महिला से जेवर लूटने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने खेत से घर लौट रहे मां- बेटे को रास्ते में रोककर चाकू अड़ाकर लूट की घटना को अंजाम दिया था। आरोपी बिना नंबर की स्कूटी से हाइ-वे पर लूटपाट करते थे। पुलिस को मुखबिर से तीनों आरोपियों की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर तीनों आरोपियों ने भागने का प्रयास किया। जिस पर घेराबंदी करके तीनों को पकड़ा गया।
जानकारी के मुताबिक 12 फरवरी को रात करीब साढ़े ग्यारह बजे बैरागढ कला, भोपाल के रहने वाले मनीष मेहर (21) पुत्र सुरेश मेहर अपनी मां विमला बाई व बड़ी मां कलावती मेहर को लेकर खेत से घर जा रहा था। बरखेड़ा बोंदर क्रास कर इंजिनियर मिलेट्री गेट के पास सड़क पर स्कूटी खड़ी करके तीन लड़के खड़े थे। उसमें से एक लड़के ने फरियादी मनीष की गाड़ी पर लात मार दी, जिससे वो असंतुलित हो गया। फरियादी ने गाड़ी रोकी तो तीनों लड़कों ने छुरी निकाल ली। तीनों बदमाशों ने लड़के व उसकी मां के गले पर छुरी लगाकर फरियादी का पर्स जिसमें 4000 रुपए रखे थे व उसकी मां और बड़ी मां का मंगलसूत्र उतरवा लिया।

पुलिस ने लूटा गया मंगलसूत्र बरामद किया।
बिना नंबर की गाड़ी से करते लूट
मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम लगाई गई। बदमाशों की तलाश कर रही पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि तीन लड़के बिना नंबर की स्कूटी से बरखेडा बोदर की तरफ जा रहे हैं। सूचना मिलते ही टीम मौके से पहुंची। पुलिस को देखकर तीनों लड़कों ने भागने का प्रयास किया। जिन्हें घेराबंदी करके पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपियों की पहचान मकान नंबर 129 हाईस्कूल के पीछे गांधीनगर के रहने वाले श्याम उर्फ अप्पू बंसल (22) पुत्र रामलाल बंसल, मकान नंबर 121 गली नंबर 34 सरकारी हाई स्कूल के पीछे गांधीनगर के रहने वाले आकाश मराठी (23) पुत्र अशोक मराठी और म.न.41 ऐशबाग स्टेडियम बाग उमराव दूल्हा थाना ऐशबाग के रहने वाले फैजल उर्फ अरसलान (20) पुत्र अफसर खान के रूप में हुई। आरोपियों ने पूछताछ में लूट की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की। तलाशी लेने पर आकाश व फैजल के पास से दो छुरी मिली। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटा हुआ सामान भी बरामद किया।

लूट करने के लिए इस्तेमाल करते बिना नंबर की स्कूटी।
Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-15 14:28:59