आर्य समाज स्थापना दिवस मनाया: 21-22 को मनाया जाएगा आर्य समाज का स्थापना दिवस Newshindi247

आर्य समाज स्थापना दिवस मनाया: 21-22 को मनाया जाएगा आर्य समाज का स्थापना दिवस Letest Hindi News

फाजिल्का14 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

आर्य समाज एवं स्त्री आर्य समाज फाजिल्का द्वारा संयुक्त रूप से आर्य समाज के प्रवर्तक स्वामी दयानंद की 200वीं जयंती के आयोजन की श्रंखला में आर्य समाज फाजिल्का में नव सम्वत्सर एवं आर्य समाज स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। आर्य समाज फाजिल्का के अध्यक्ष डॉ. नवदीप जसूजा ने बताया कि दो दिवसीय कार्यक्रम के प्रथम दिन 21 मार्च मंगलवार को रात्रि 8.30 बजे आदर्श गुरूकुल खतौली उत्तर प्रदेश के प्रबंध आचार्य पवनवीर द्वारा वैदिक प्रवचन किए जाएंगे।

इस मौके पर बार एसोसिएशन फाजिल्का के अध्यक्ष गुलशन महरोक, नैशनल डिग्री कालेज की प्रिंसिपल रचना महरोक, इंडियन मैडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. नरिन्द्र सेठी, उप जिला शिक्षा अधिकारी अंजू सेठी तथा अरोड़वंश वैल्फेयर सभा फाजिल्का के बाबू लाल अरोड़ा विशिष्टातिथि होंगे। 22 मार्च बुधवार को प्रात: 8.30 बजे 11 कुंडीय हवन यज्ञ होगा। इसमें फाजिल्का की जिलाधीश डा. सेनू दुग्गल मुख्यातिथि होंगी। 11 कुंडीय हवन यज्ञ में सेवा भारती, भारत विकास परिषद, सर्वधर्म योग साधना केंद्र, फाजिल्का योग समिति, मानव कल्याण सभा, लायंस क्लब फाजिल्का विशाल, सोशल वैल्फेयर सोसायटी, बार एसोसिएशन फाजिल्का, श्री गौरक्षणी सभा, श्री राम कृपा सेवा दल, वूमैन वैल्फेयर सोसायटी तथा आर्य समाज के पदाधिकारी यज्ञमान के रूप में भाग लेेंगे।

इस अवसर पर डॉ. सेनू दुग्गल डॉ. सुशील वर्मा द्वारा लिखित पुस्तक वैदिक देव यज्ञ का विमोचन करेंगी, जबकि आचार्य पवनवीर सभी यजमानों को आर्शीवचन देंगे। कार्यक्रम के आयोजन में आर्य समाज के संरक्षक डा. सुशील वर्मा, सचिव इंजीनियर अमित उवबेजा, कोषाध्यक्ष सत्य स्वरूप पुंछी व स्त्री आर्य समाज की संरक्षिका सुदेश नागपाल, अध्यक्ष डा. सिम्मी जसूजा, सचिव अंजू पुंछी व कोषाध्यक्ष सुनीता मिड्ढा तथा अन्य पदाधिकारी व सदस्य सहयोग कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं…

Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-18 22:30:00

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *