समस्तीपुर में बैंक खुलते ही 20 लाख रुपए की लूट: हेलमेट पहनकर घुसे 4 बदमाश; स्टाफ-कस्टमर्स को जमीन पर सिर झुकाकर बैठने को कहा Newshindi247

समस्तीपुर में बैंक खुलते ही 20 लाख रुपए की लूट: हेलमेट पहनकर घुसे 4 बदमाश; स्टाफ-कस्टमर्स को जमीन पर सिर झुकाकर बैठने को कहा Letest Hindi News
समस्तीपुर14 मिनट पहले
समस्तीपुर में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा में बुधवार सुबह साढ़े 10 बजे बदमाशों ने 20 लाख रुपए लूट लिए। बैंक के खुलते ही हेलमेट और मास्क लगाए 4 बदमाश अंदर घुसे और हथियार के बल पर वारदात को अंजाम दिया।
घटना के वक्त बैंक में स्टाफ के अलावा चार कस्टमर थे, जिन्हें बदमाशों ने सिर झुका कर जमीन पर बैठा दिया था। इधर, लूट की पूरी घटना CCTV में कैद हो गई। घटना मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के हरपुर ऐलॉथ इंडस्ट्रियल एरिया के पास हुई।
लूट की पूरी घटना CCTV में कैद हो गई।
वहीं, सभी बदमाश हाथ में पिस्टल लहराते हुए फरार हो गए। शाखा प्रबंधक पी प्रियदर्शी ने बताया कि 10:30 बजे बैंक खुलते ही हेलमेट लगाए दो बदमाश अंदर घुसे। जबकि दो बदमाश गेट पर ही खड़े हो गए। सभी बदमाशों ने पिस्टल निकाला और मौजूद कर्मचारियों और कस्टमर को कब्जे में ले लिया। सभी को जमीन पर बैठा दिया। सभी बदमाशों की उम्र 18-21 साल होगी।
बदमाशों ने बैंक के कैशियर और शाखा प्रबंधक को गन पाॅइंट पर लेकर कैश काउंटर के अलावा बैंक की तिजोरी में रखे करीब 20 लाख से अधिक रुपए की लूट की। घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश मुख्य गेट पर शटर गिरा कर फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद लोगों ने शोर मचाया।

घटना के बारे में पूछताछ करती पुलिस।
महिला ने बताया आंखों देखा हाल
कैश निकालने के लिए पहुंची हरपुर ऐलॉथ की प्रतिभा कुमारी ने बताया कि वह रुपए निकालने के लिए बैंक में पहुंची थी। इसी दौरान हेलमेट लगाए दो लोग अंदर घुस गए। अंदर कर्मियों ने जैसे ही उन्हें हेलमेट उतारने को कहा कि बदमाशों ने पिस्तौल निकाल ली। सभी को काउंटर से बाहर आने को कहा।
इस दौरान बाहर से एक और बदमाश अंदर घुसा और सभी को जमीन पर बैठा दिया। इसके बाद इस लूट की घटना को अंजाम दिया। महिला ग्राहक ने बताया कि बैंक कर्मियों के साथ ग्राहकों को भी जमीन पर बैठकर सिर नीचे झुका कर रखने को कहा। सभी लोग काफी डर गए थे।

हथियार से लैस बदमाशों ने सभी स्टाफ और कस्टमर को कब्जे में ले लिया।
इधर, घटनास्थल पर सदर डीएसपी सेहवान हबीब फखरी ने कहा कि लूट की गई राशि का बैंक कर्मियों द्वारा मिलान किया जा रहा है। लूटी गई राशि 15 से 20 लाख के बीच की बताई जा रही है। मिलान के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि कुल कितने रुपए की लूट हुई है।
Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-15 07:08:03