नूंह में फरीदाबाद CIA टीम पर हमला: चोर गैंग को पकड़ने गोकुलपुर पहुंची थी पुलिस; 6 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल Newshindi247

नूंह में फरीदाबाद CIA टीम पर हमला: चोर गैंग को पकड़ने गोकुलपुर पहुंची थी पुलिस; 6 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल Letest Hindi News
फरीदाबाद, नूंह16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हरियाणा के नूंह जिले में पड़ने वाले गांव गोकुलपुर में चोरी के वाहन खरीदने वाले गैंग को पकड़ने पहुंची फरीदाबाद CIA की टीम पर 50-60 लोगों ने हमला कर दिया। आरोपियों ने पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। हमले में 6 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए है। इनमें 2 की हालत गंभीर बनी हुई है।
इतना ही नहीं हमलावर पुलिस की हिरासत से 2 आरोपियों को छुड़ाने में भी कामयाब हो गए। फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर ने नूंह एसपी वरूण सिंगला से बात कर इस मामले में सख्त कदम उठाने की बात की है। वहीं नूंह पुलिस ने इस मामले में हत्या का प्रयास सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।
50-60 लोगों ने लाठी-डंडों से कर दिया हमला
मिली जानकारी के अनुसार, फरीदाबाद के सूरजकुंड थाना क्षेत्र से एक ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी हुई थी। वाहन चोरों ने उसे नूंह जिले में पड़ने वाले पुन्हाना के गोकुलपुर गांव निवासी अजहरुद्दीन को बेचा था। मुखबिर की सूचना मिलने पर सीआईए के आधा दर्जन पुलिसकर्मी अपने सरकारी वाहन से आरोपी को पकड़ने के लिए बुधवार की रात उसके गांव में दबिश थी।
पुलिस आरोपी को हिरासत में ले लिया। बताया जाता है कि इसी दौरान आरोपी के भाई जहीर ने गांव में शोर मचा दिया। शोर सुनकर गांव के 50-60 लोग लाठी-डंडों से लैस होकर पुलिस टीम को घेर लिया और हमला कर दिया।
आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल
इस हमले में दबिश देने गए सभी आधा दर्जन पुलिसकर्मियों को चोटें आई है। इनमें एएसआई नवीन और हेड कांस्टेबल कायम की हालत गंभीर बनी हुई है। हमलावरों ने पुलिस की गाड़ी को भी तोड़ दिया। किसी तरह से जान बचाकर पुलिसकर्मियों ने गंभीर रूप से घायल एसआई नवीन और हेड कांस्टेबल कायम को पुन्हाना के निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
वहां से प्राथमिक उपचार के बाद रैफर करा फरीदाबाद ले आए। ऊंचा गांव थाना प्रभारी जगबीर ने बताया कि चोरी के वाहन खरीदने वाले अजहरुद्दीन को पुलिस पकड़ कर ला रही थी। तभी उसके भाई जहीर और गांव के अन्य लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया।
अजहरुद्दीन इलाके में खरीदता था चोरी के वाहन
पुन्हाना थाने में आरोपी अजीत और जहीर समेत 50-60 अज्ञात हमलावरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कराया गया है। पुलिस की टीमें हमलावरों की तलाश में जुटी है, लेकिन अभी तक सुराग नहीं लग पाया है। उन्होंने बताया कि आरोपी अजहरुद्दीन फरीदाबाद और पलवल से चोरी होने वाले वाहनों को खरीद-फरोख्त का काम करता है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम उसके गांव में दबिश देने पहुंची थी।
Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-16 12:50:40