अमेरिका में पंजाबी एक्टर पर हमला: जिम में एक्सरसाइज कर रहे थे अमन धालीवाल; हमलावर ने कुल्हाड़ी से किए वार Newshindi247

अमेरिका में पंजाबी एक्टर पर हमला: जिम में एक्सरसाइज कर रहे थे अमन धालीवाल; हमलावर ने कुल्हाड़ी से किए वार Letest Hindi News

  • Hindi News
  • Local
  • Punjab
  • Amritsar
  • Aman Dhaliwal America Racial Discrimination Video Attack| Attack With Sharp Edge Weapon Film Jodha Akbar Bollywood Pollywood Actor

अमृतसरएक घंटा पहले

विदेश में पंजाबियों से नक्सली भेदभाव की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। अब अमेरिका में पंजाबी फेमस एक्टर अमन धालीवाल पर कुल्हाड़ी से हमला हुआ है। हिम्मत करके अमन धालीवाल ने खुद ही हमलावर को पकड़ लिया। आरोपी को पुलिस के हवाले किया गया है। फिलहाल उन्हें अस्पताल में दाखिल करवाया गया है और हालत ठीक है।

अस्पताल में घायल अमन धालीवाल।

मिली जानकारी के अनुसार अमन धालीवाल पर यह हमला एक जिम में हुआ। वह जिम में एक्सरसाइज कर रहे थे। तभी एक हुड्‌डी पहने हुआ व्यक्ति जिम में दाखिल हुआ और तेजधार कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। वह ऊंची-ऊंची गालियां दे रहा था और उसके पास आने से सभी को रोक रहा था। इसी बीच जब हमलावर का ध्यान भटका, अमन ने उसे लपक लिया और जमीन पर गिरा दिया। इसके बाद जिम में खड़े अन्य व्यक्तियों ने भी हमलावर पर काबू पा लिया।

पंजाबी एक्टर अमन धालीवाल।

पंजाबी एक्टर अमन धालीवाल।

मानसा के रहने वाले हैं अमन
अमन पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल के तौर पर की थी। फिर उन्हें पंजाबी गीतों में जगह मिली। इसके बाद कई पंजाबी फिल्मों में काम शुरू किया। जोगिया वे जोगिया गीत में मॉडल के तौर पर आकर उन्हें काफी प्रशंसा मिली थी।

बॉलीवुड फिल्म जोधा अकबर में भी किया रोल
पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ अमन ने कुछ बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। हिंदी फिल्म जोधा अकबर में वह रोल कर चुके हैं। पंजाब फिल्म में वह एक कुड़ी पंजाब दी में नजर आए। अमन के शुरुआती दिनों की बात करें तो वह डॉक्टरी की पढ़ाई कर रहे थे, लेकिन अचानक से उनका मन मॉडलिंग की तरफ हो गया। इसके बाद उन्होंने पॉलीवुड और बॉलीवुड को नहीं छोड़ा।

खबरें और भी हैं…

Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-16 06:00:09

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed