जयपुर में नाबालिग लड़की से रेप का प्रयास: घर लौटते समय पड़ोसी ने पकड़ा, मुंह दबाकर खाली बिल्डिंग में बनाया बंधक Newshindi247

जयपुर में नाबालिग लड़की से रेप का प्रयास: घर लौटते समय पड़ोसी ने पकड़ा, मुंह दबाकर खाली बिल्डिंग में बनाया बंधक Letest Hindi News
जयपुर26 मिनट पहले
आमेर इलाके में घर लौट रही नाबालिग को खाली बिल्डिंग में ले जाकर पड़ोसी ने रेप का प्रयास किया। (डेमो पिक)
जयपुर में नाबालिग लड़की से रेप का प्रयास करने का मामला सामने आया है। घर लौटते समय आरोपी पड़ोसी ने उसे रास्ते में पकड़ लिया। मुंह दबाकर पास ही खाली बिल्डिंग में बंधक बनाया। ढूंढने निकले परिजनों को आते देखकर आरोपी पड़ोसी फरार हो गया। आमेर थाने में पीड़िता के मां ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
पुलिस ने बताया कि आमेर निवासी महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उसकी 14 साल की बेटी से पड़ोसी युवक ने रेप का प्रयास किया। आरोप है कि 15 मार्च की शाम करीब 4 बजे नाबालिग बेटी घर के पास गणगौर पूजा कर वापस लौट रही थी। रास्ते में अकेला पाकर आरोपी पड़ोसी युवक ने उसको पकड़ लिया। मुंह बंद कर जबरदस्ती पास ही खाली बिल्डिंग में ले गया। बिल्डिंग में छेड़छाड़ कर रेप का प्रयास किया। करीब एक घंटे तक आरोपी ने नाबालिग बेटी को बंधक बनाकर रखा।
काफी समय तक नाबालिग बेटी के घर नहीं लौटने पर भाई-बहने ढूंढने निकले। ढूंढते हुए बिल्डिंग तक पहुंचने पर भाई-बहनों को आते देखकर आरोपी पड़ोसी भाग निकला। वापस घर लौटी पीड़िता ने पड़ोसी की करतूत के बारे में परिजनों को बताया। गुस्साए परिजन शिकायत लेकर आरोपी पड़ोसी के घर पहुंचे। शिकायत करने पर आरोपी पड़ोसी के परिजनों ने मारपीट की। जिसके बाद आमेर थाने में पीड़िता की मां ने मामला दर्ज कराया। पुलिस ने शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-19 11:49:20