गुजरात में मौसम के बिगड़े मिजाज का कहर: दक्षिण और सौराष्ट्र के कई जिलों में बारिश, मांगरोल तालुका में जमकर बरसे ओले Newshindi247

गुजरात में मौसम के बिगड़े मिजाज का कहर: दक्षिण और सौराष्ट्र के कई जिलों में बारिश, मांगरोल तालुका में जमकर बरसे ओले Letest Hindi News
अहमदाबाद16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मांगरोल तालुका में ओलों की बरसात।
गुजरात के सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में पिछले दो दिनों से बारिश, ओले और तेज हवाओं का दौर जारी है। बुधवार की रात सूरत, भावनगर, राजकोट और गिर-सोमनाथ में रुक-रुककर बारिश का दौर जारी रहा। वहीं, मांगरोल तालुका में रात को जोरदार ओले भी गिरे, जिससे फसलों को काफी नुकसान पहुंचा। मौसम विभाग ने शनिवार तक तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना व्यक्त की है। इससे किसानों की चिंता बढ़ गई है।

महुवा तालुका खेतों में पानी भरने से फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है।
सौराष्ट्र में भी बारिश का दौर जारी
सौराष्ट्र के कई जिलों में बुधवार की रात जोरदार बारिश हुई। भावनगर शहर में 3.4 इंच बारिश दर्ज की गई। सबसे बुरा हाल महुआ तालुका में रहा। यहां रात भर रुककर बारिश का दौर जारी रहा। खेतों में पानी भरने से फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। वहीं, गिर-सोमनाथ में बुधवार को तेज हवाएं चलने के चलते आम की फसल को भारी नुकसान पहुंचा। मौसम विभाग के अनुसार गिर-सोमनाथ में आज तेज बारिश हो सकती है।

राजकोट में शाम को धूल भरी आंधी ने लोगों को काफी परेशान किया।
बेमौसम बारिश से फसलों को नुकसान का खतरा
गुजरात में रवी की फसल तैयार है और इसकी कटाई भी शुरू हो चुकी है। ऐसे में तेज हवाओं के साथ बारिश से रवी की फसल को भारी नुकसान पहुंच सकता है। इसके चलते किसानों को सब्जियां, कृषि उपज व चारे को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने के निर्देश दिए गए हैं।

सूरत में सड़कों पर पानी भरा होने से वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
16 मार्च तक राज्य के 17 जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार 16 मार्च तक राज्य के 17 जिलों (अहमदाबाद, बनासकांठा, साबरकांठा, पाटन, दाहोद, तापी, नर्मदा, सूरत, भरूच, छोटा उदेपुर, राजकोट, जूनागढ़, अमरेली, सुरेंद्रनगर, द्वारका, पोरबंदर और कच्छ) में कहीं धीमी तो कहीं तेज बारिश होने का संभावना जताई है। बेमौसम बारिश के ये हालात उत्तरपूर्वी हवाओं के चलने बने हैं। बारिश के दौरान 30 से 40 किमी की रफ्तार से हवा चल सकती है।
Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-16 06:39:16