बंशीधर महोत्सव का आयोजन होने जा रहा: बंशीधर महोत्सव की तैयारी को लेकर एसडीओ ने की बैठक, मांगा सुझाव Newshindi247

बंशीधर महोत्सव का आयोजन होने जा रहा: बंशीधर महोत्सव की तैयारी को लेकर एसडीओ ने की बैठक, मांगा सुझाव Letest Hindi News
बंशीधर नगर15 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
बैठक में उपस्थित एसडीओ व अन्य लोग ।
बंशीधर महोत्सव की तैयारी को लेकर प्रशासन पूरी तरह से रेस हो गई है। वहीं आम लोगों में भी महोत्सव के समय निर्धारित होने के बाद उत्साह देखा जा रहा है। मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय के सभागार में एसडीओ आलोक कुमार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में महोत्सव को भव्य बनाने के लिए उपस्थित लोगों ने अपने-अपने विचार रखे। एसडीओ ने कहा कि गौरव की बात है कि बंशीधर महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है।
इस आयोजन में सबकी सहभागिता जरूरी है। इस आयोजन को जिले और प्रदेश ही नही बल्कि देश स्तर का सबसे सफल आयोजन बनाना है। एसडीओ ने कहा कि प्रशासनिक स्तर पर कार्यक्रम को लेकर तैयारी जारी है। लेकिन स्थानीय लोग भी इसमें अपनी तरफ से सहयोग कर इसे भव्य बनाने में योगदान दें। उन्होंने लोगों से महोत्सव के सफल आयोजन के लिए सबसे सुझाव मांगा। मौजूद लोगों ने शहर की साफ-सफाई, मंदिर जाने वाले सभी सड़कों की सफाई, नाली निर्माण, स्ट्रीट लाइट की दुरूस्त व्यवस्था करने, शहर को जाम से मुक्ति दिलाने सहित अन्य सुझाव दिए।
वहीं इस दौरान स्थानीय स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित करने पर बल दिया गया। महोत्सव के पहले दिन शोभायात्रा निकालने की बात कही गयी। शहर के सभी जर्जर बिजली पोल-तार को दुरुस्त करने की बात भी लोगों ने कहा। इसके अलावे स्टेशन रोड, मेन शहर, आयोजन स्थल, मंदिर जाने वाले सड़क के दोनों ओर आकर्षक लाइट से सजावट करने की बात कही गई। एसडीओ ने शहरवासियों से अपने-अपने घरों को एक समान पेंटिंग करने की अपील की। वहीं महोत्सव के दौरान शाम में दीवाली की तरह सभी घरों को लाइट से स्थानीय लोग सजाएंगे।
एसडीओ ने स्थानीय लोगों से एक कमिटी बनाकर काम करने की बात कही। बैठक में श्री बंशीधर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष युवराज राजेश प्रताप देव, सलाहकार सदस्य धीरेंद्र चौबे, कार्यपालक दंडाधिकारी अजय तिर्की, प्रखंड विकास पदाधिकारी सरवन राम, नप अध्यक्ष विजयालक्ष्मी, उपाध्यक्ष लता देवी, प्रमुख उर्मिला देवी, सांसद प्रतिनिधि विजय ओझा, झामुमो जिला उपाध्यक्ष मुक्तेश्वर पांडेय, 20 सूत्री अध्यक्ष शैलेश चौबे, भाजपा नेता लक्ष्मण राम, मुकेश चौबे, अमरनाथ पांडेय, ईश्वरी पांडेय, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष ब्रजेश चौबे, ईश्वरी चौधरी, चेंबर के उपाध्यक्ष हृदयानंद कमलापुरी, भोलू कुमार, अनुप निराला सहित कई लोग मौजूद थे।
Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-14 22:30:00