औरंगाबाद में बिजली विभाग की बड़ी कार्रवाई: बिजली बिल जमा नहीं करने पर हुई कार्रवाई, 30 गांव और चिन्हित Newshindi247

औरंगाबाद में बिजली विभाग की बड़ी कार्रवाई: बिजली बिल जमा नहीं करने पर हुई कार्रवाई, 30 गांव और चिन्हित Letest Hindi News

औरंगाबादएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

औरंगाबाद में बिजली बिल जमा नहीं करने पर बिजली विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। ओबरा प्रखंड के तीन गांवों का कनेक्शन एक साथ काट दिया गया है। जिससे इलाके के लाेगाें में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि बिजली विभाग दोहरी नीति अपनाती है। सरकारी दफ्तरों पर लाखों करोड़ों का बिल बकाया रहता है, लेकिन कनेक्शन नहीं काटा जाता है, इसके उलट ग्रामीणों पर सिर्फ 2000 से ज्यादा बकाया हो जाता है तो कनेक्शन काट दिया जाता है।

इधर बिजली विभाग का कहना है कि जिन गांवों का कनेक्शन काटा गया है। उस गांव के 50 फीसदी लोगों द्वारा बिल का भुगतान महीनों से नहीं किया जा रहा है। कई बार निर्देश दिया गया, लेकिन नहीं जमा किया गया। लिहाजा यह कार्रवाई की गई है। कनीय विद्युत अभियंता मिहिर कुमार उपाध्याय ने बताया कि गांवों में लगभग 20 घंटे बिजली की आपूर्ति हो रही है। ओबरा प्रखंड में विभाग द्वारा बिजली की आपूर्ति किया जा रहा है। खर्च तथा राजस्व की वसूली में काफी अंतर है। विभाग को प्रतिमाह लाखों रुपए का नुकसान उठाना पड़ रहा है। विभागीय निर्देश का अनुपालन करते हुए यह कार्रवाई की गई है। बिल जमा करने के बाद कनेक्शन जोड़ दिया जाएगा।

इन गांवों का काटा गया कनेक्शन

बिजली विभाग से मिली जानकारी के अनुसार ओबरा प्रखंड के मखरा, अहिरारी व मायापुर गांव में बिजली की आपूर्ति काट दी गई है। कनीय अभियंता के अनुसार इस अभियान के तहत कुछ दिनों में सोनबरसा, चेचाढ़ी, पूर्णाडिह, घटारो, भटौलिया, रतनपुर, अतरौली, गंगा बिगहा, श्रीगोरेया, नुआंव, चपरा, मेदन, अमिलौना, गुलजार बिगहा, अरईखाप, गोरतारा, लहसा, अब्दुलपुर, करसावा, परसा, बिहारी बिगहा, हसनपुरा, कझवां सहित लगभग 30 गांवों की बिजली आपूर्ति बंद की जाएगी। उक्त सभी गांव के बिजली बकायेदार अगर अपना बिजली बिल जमा कर देंगे तो उनका कनेक्शन नहीं कटेगा। वरना जल्द ही उक्त गांवों में भी कनेक्शन काटने की कार्रवाई होगी।

खबरें और भी हैं…

Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-18 17:22:44

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed