उदयपुर में शराब तस्करों पर बड़ी कार्रवाई: दो अलग-अलग जगह से पकड़ी गई 40 लाख की शराब, 4 गिरफ्तार Newshindi247

उदयपुर में शराब तस्करों पर बड़ी कार्रवाई: दो अलग-अलग जगह से पकड़ी गई 40 लाख की शराब, 4 गिरफ्तार Letest Hindi News
उदयपुर18 मिनट पहले
उदयपुर जिले की पुलिस ने दो अलग-अलग जगह कार्रवाई कर करीब 40 लाख रुपए कीमत की अवैध शराब जब्त करने में सफलता हासिल की। कानोड़ पुलिस ने दो मिनी ट्रक से 35 लाख कीमत की 572 पेटी शराब पकड़ी गई।
उदयपुर जिले की पुलिस ने दो अलग-अलग जगह कार्रवाई कर करीब 40 लाख रुपए कीमत की अवैध शराब जब्त करने में सफलता हासिल की। कानोड़ पुलिस ने दो मिनी ट्रक से 35 लाख कीमत की 572 पेटी शराब पकड़ी गई। इस मामले में गाड़ी के आगे स्कोट करने वाली कार में सवार दो जनों को पकड़ा। वही, टीडी में एक सप्ताह में दूसरी बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक्सयूवी कार से 5 लाख की शराब के 57 कार्टन के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार किया।
टीडी थानाधिकारी कमलेंद्र सिंह ने बताया कि एसपी विकास शर्मा के निर्देशन में चला जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए संध्याकालीन गश्त के दौरान शराब तस्करी की सूचना मिली। सूचना के आधार पर उदयपुर से अहमदाबाद जा रही एक्सयूवी कार को रुकवाने का इशारा किया तो चालक व उसका साथी सर्विस रोड पर भागने लगा। इस दौरान पुलिस ने पिछाकर दोनों को घेर लिया। चालक ने अपना नाम नारनोद जिला हिसार (हरियाणा) निवासी अनूप (30) पुत्र राजेश जाट व अजय (28) पुत्र किशन जाट बताया। पुलिस ने तलाशी ली तो कार से 57 कार्टन अवैध पंजाब निर्मित शराब भरी थी, जिसको पुलिस ने जब्त कर मामले की जांच की जा रही हैं।
इधर, कानोड़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लूंणदा पिपली खेड़ा नाकाबंदी के दौरान सुबह 4 बजे शराब से भरा दो मिनी ट्रक पकड़े। दोनों वाहनों के चालक फरार हो गए। उनके आगे स्कोटिंग के दौरान स्विफ्ट कार को भी पकड़ा जिसमें दो आरोपी सवार थे। दोनों मिनी ट्रकों में 572 पेटी शराब की पाई गई। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया हैं।
Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-15 07:50:08