ट्रॉमा सेंटर में बड़ा खुलासा: वार्ड ब्वॉय डॉक्टर बनकर मरीज को दूसरे अस्पताल ले जाता दिखा; लोगों ने बनाया वीडियो, मंत्री ने दिया जांच का आदेश Newshindi247

ट्रॉमा सेंटर में बड़ा खुलासा: वार्ड ब्वॉय डॉक्टर बनकर मरीज को दूसरे अस्पताल ले जाता दिखा; लोगों ने बनाया वीडियो, मंत्री ने दिया जांच का आदेश Letest Hindi News
लखनऊएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
ट्रॉमा सेंटर पर हावी दलाल को पकड़ते लोग।
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में दलालों का प्रभाव कम होने नाम नहीं ले रहा है। वहां एक वार्ड बॉय रिजवान पकड़ में आया है। बताया जा रहा है कि डॉक्टर के ड्रेस में वह ट्रॉमा सेंटर पर मौजूद रहता था। वहां आने वाले मरीजों को वह पकड़ कर दूसरे निजी अस्पताल में ले जाते थे।
बताया जा रहा है कि शनिवार को ऐसे ही एक मरीज के परिवार वालों और रिजवान के बीच इसको लेकर विवाद हुआ है। उसका वीडियो बनाकर लोगों ने वायरल कर दिया। जानकीपुरम में रहने वाले विवेक शर्मा ने इसको लेकर ब्रजेश पाठक को ट्वीट भी कर दिया और बताया कि कैसे मेडिकल कॉलेज में दलालों का एक पूरा गैंग काम कर रहा है।

वार्ड बाय को पकड़ते मरीज के परिवार के लोग।
डॉक्टर के ड्रेस में हर समय रहता
बताया जा रहा है कि वार्ड बॉय रिजवान मिर्जा डॉक्टर के भेष में ट्रामा सेंटर के अंदर से लेकर बाहर तक गेट पर रहता है। मरीजों की रेकी करता है। बताया जा रहा है कि वह खुद को मंत्री का करीबी भी बताता है। इस पूरे खेल में ट्रॉमा सेंटर के डॉक्टरों को मिली- भगत की बात भी बताई जा रही है। डॉक्टरों को प्रशासन का डर भी नहीं रह गया है।
मंत्री ने जांच का आदेश
इस मामले में मंत्री ब्रजेश पाठक ट्वीट कर मामले की जांच की जानकारी दी है।उन्होंने बताया कि लखनऊ में डॉक्टर की वेशभूषा में वार्ड बाय द्वारा मरीजों को निजी अस्पताल ले जाने संबंधी प्रकरण का संज्ञान लेते हुए मेरे द्वारा केजीएमयू के अधीक्षक को जांच का आदेश दिया गया। दो दिन में पूरी रिपोर्ट मांगी गई है। उसके बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-19 15:14:09