यूपी की बड़ी खबरें: गोरखपुर में दादा ने पोती से किया रेप;10 रुपए देकर बोला- मां को नहीं बताना Newshindi247

यूपी की बड़ी खबरें: गोरखपुर में दादा ने पोती से किया रेप;10 रुपए देकर बोला- मां को नहीं बताना Letest Hindi News

  • Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Uttar Pradesh Big Breaking News Updates। 16 March 2023 Today Live News Updates Agra Lucknow Kanpur Varanasi Prayagraj Meerut

उत्तर प्रदेश6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

गोरखपुर में एक बार फिर रिश्तों को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। यहां बुजुर्ग दादा ने अपनी ही नाबालिग पोती के साथ रेप किया। बुजुर्ग ने पोती को 10 रुपए का नोट देकर कहा कि घर में मां को ये बात नहीं बताना। हालांकि, इस दौरान उसे ऐसा करते गांव के एक युवक ने देख लिया और शोर मचा दिया। इसके बाद सभी वहां पहुंच गए। बुजुर्ग की पिटाई कर दी।

घटना गुलरिहा इलाके की है। वहीं, पीड़ित बच्ची मानसिक रूप से विक्षिप्त बताई जा रही है। बुधवार को बच्ची की मां ने पुलिस को तहरीर दी है। इंस्पेक्टर गुलरिहा मनोज कुमार पांडेय ने बताया,”नाबालिग से दुष्कर्म का मामला है। केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पढ़ें पूरी खबर

  • यूपी की अन्य बड़ी खबरें

मुख्तार अंसारी का शार्प शूटर अंगद राय बिहार से गिरफ्तार, 5 लाख रुपए रंगदारी मांगने पर हुई कार्रवाई

यह फोटो आरोपी शार्प शूटर अंगद राय की है।

यह फोटो आरोपी शार्प शूटर अंगद राय की है।

गाजीपुर में 5 लाख की रंगदारी मांगने के मामले में मुख्तार अंसारी के शार्प शूटर अंगद राय को गिरफ्तार किया गया है। अंगद की गिरफ्तारी बिहार के भभुआ जिले के दुर्गावती थाने क्षेत्र से हुई है। शूटर अंगद राय के खिलाफ पीड़ित पप्पू गिरी ने रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया था। 2009 के एक मामले में पप्पू गिरी गवाह हैं। उन्होंने शासन को पत्र भेजकर भी मामले से अवगत कराया था। यहां पढ़ें पूरी खबर

झांसी में एप बताएगा सड़कों पर कहां हैं गड्ढे, ऑटोमेटिक लोकेशन और फोटो कंट्रोल रूम में पहुंचेगी

नगर निगम को नयन एप के जरिए सड़कों के गड्ढे, जानवर, खराब लाइट की जानकारी मिलेगी।

नगर निगम को नयन एप के जरिए सड़कों के गड्ढे, जानवर, खराब लाइट की जानकारी मिलेगी।

झांसी में नगर निगम एक ऐसी तकनीक लेकर आई है। जिसमें सड़क के गड्ढे हो या कचरा का ढेर या फिर खराब स्ट्रीट लाइट, इन सबकी सूचना अपने आप ही नगर निगम को मिल जाएगी। सूचना देने का काम न तो नगर निगम के कर्मचारी करेंगे और न ही जनता। बल्कि नयन एप करेगा। इसको मोबाइल में इन्स्टॉल किया जाएगा। फिर ये एप ऑटोमेटिक ही इन सब समस्याओं की जानकारी नगर निगम के कमांड एंड कंट्रोल रूम तक पहुंचा देगा। इसके बाद अफसर इन समस्याओं का समाधान करेंगे। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-16 01:08:01

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed