बिहार: हथियार के बल पर नाबालिग का बाइक से दो अपराधियों ने किया अपहरण, छात्रा ने ऐसे बचायी जान Newshindi247

बिहार: हथियार के बल पर नाबालिग का बाइक से दो अपराधियों ने किया अपहरण, छात्रा ने ऐसे बचायी जान Letest Hindi News
बिहार: मुजफ्फरपुर के बोचहां थाना क्षेत्र के न्यू मार्केट से सामान लेने पहुंची एक नाबालिग छात्रा का बाइक सवार दो युवकों ने हथियार के बल पर अपहरण कर लिया. भागने के दौरान छात्रा एसकेएमसीएच के पास भीड़ देख कर बाइक से कूद गयी. स्थानीय लोगों से मदद की गुहार लगायी. इसके बाद स्थानीय लोगों ने छात्रा से परिजनों का मोबाइल नंबर लेकर इसकी सूचना दी. सूचना पर पहुंचे परिजन छात्रा को लेकर थाना पहुंचे. इसके बाद, घटना की शिकायत की पुलिस से की. आनन-फानन ने थाना प्रभारी ने एक टीम घटना स्थल पर भेजकर जांच शुरू कर दी.
सीतामढ़ी लेकर जाना चाहते थे अपराधी
घटना को लेकर छात्रा के परिजनों ने पुलिस को बताया कि उनकी पुत्री न्यू मार्केट से कुछ सामान लेने आयी थी. वहां बाइक सवार दो युवकों ने हथियार के बल पर गाड़ी पर बैठा लिया. इसके बाद उसे लेकर सीतामढ़ी की ओर भागने लगे. भागने के क्रम में एसकेएमसीएच के पास काफी भीड़ लगी थी. वहां पर बाइक धीमी हुई तो छात्रा हिम्मत दिखाते गाड़ी से कूद गयी. भागकर विजय छपरा गांव पहुंची. वहां के लोगों को पूरी घटना की जानकारी दी. हालांकि बाइक से कूदने के दौरान ऑटो की चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी हो गयी थी.
दो दिनों से छात्रा को फोन पर उठाने की मिल रही थी धमकी
पुलिस के पूछताछ में उसने एक युवक का नाम उपेंद्र कुमार बताया है जबकि दूसरे को नहीं पहचाती है. परिजनों ने बताया कि दो दिनों से फोन कर उसकी पुत्री को उठा लेने की लगातार धमकी दी जा रही थी. घटना को लेकर थानाध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने बताया कि मामले की लिखित शिकायत मिली है. शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
Post Credit :- www.prabhatkhabar.com
Date :- 2023-03-19 03:13:02