BJP का मुख्यमंत्री देगा गरीबों को आवास: साव बोले- CM हाउस जाने से पहले ही फाइल पर साइन होगा, जीएस मिश्रा बोले- कांग्रेस वेंटिलेटर पर Newshindi247

BJP का मुख्यमंत्री देगा गरीबों को आवास: साव बोले- CM हाउस जाने से पहले ही फाइल पर साइन होगा, जीएस मिश्रा बोले- कांग्रेस वेंटिलेटर पर Letest Hindi News

रायपुर24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आने वाले चुनाव में गरीबों का आवास प्रदेश मे बड़ा सियासी मुद्दा होगा। बुधवार को इसी मसले पर भाजपा ने बड़ा विरोध प्रदर्शन भी किया। दैनिक भास्कर से बात-चीत में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने अरुण साव ने कहा कि अगली बार प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी। उन्होंने ये भी कहा कि भाजपा का मुख्यमंत्री, CM हाउस जाने से पहले गरीबों के आवास वाली फाइल पर हस्ताक्षर करेगा।

वेंटिलेटर पर आ चुकी है कांग्रेस
पूर्व आईएएस और भाजपा कार्यसमिति सदस्य गणेश शंकर मिश्रा आवास के मामले को लेकर कहा कि कांग्रेस प्रधानमंत्री आवास जैसी एक जानकल्याणकारी योजना का लाभ आवासहीन ग़रीबों तक नहीं पहुँचने दे रही। मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के ग़रीबों को ठगा है और उनके हक़ से उन्हें वंचित कर दिया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोग कांग्रेस की जनविरोधी नीति से अब त्रस्त आ चुके हैं और वेंटीलेटर पर पड़ी कांग्रेस को नवंबर में होनेवाले चुनावों में धूल चटाने को प्रतिबद्ध है।

आवास के मामले में अरुण साव ने कहा कि ये गरीबांे की लड़ाई है। लोगांे में जाे अपने अधिकारों के प्रति जागरुकता है वो भाजपा के विधानसभा घेराव मंे दिखी। गरीबों को उनके हक दिलाने का काम भाजपा कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गरीब कल्याण के काम देश में हुए। प्रदेश में भी जब भाजपा की सरकार बनेगी इस दिशा मंे हम काम करेंगे।

अरुण साव ने कहा- देश को आजाद हुए 75 साल हो गए जिसमें देश में 55 से 60 साल तक कांग्रेस की सरकार रही है और कांग्रेस की प्राथमिकता में कभी गांव, गरीब, किसान नहीं रहे। कांग्रेस ने कभी गांव, गरीब, किसान की चिंता नहीं की। जब अटल बिहारी वाजपेयी जी देश के प्रधानमंत्री बने तब गांव गरीब और किसान की चिंता हुई। देश में विकास की शुरुआत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने किया है। देश में प्रधानमंत्री सड़क बनाकर देश को जोड़ने का काम प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने की थी। कांग्रेसी सिर्फ गांधी परिवार के बातों को ही मानते हैं। गरीब की बात न सुनते हैं न मानते हैं।

मोहन मरकाम बोले चुनाव आया ताे आवास याद आया
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि चुनाव नजदीक आते ही भाजपा को गरीबों की आवास की चिंता होने लगी। असल मायने में भाजपा को गरीबों की नहीं बल्कि अपनी डूबती राजनीतिक नया को बचाने के लिए इस प्रकार से झूठ से भरे पैंतरा का इस्तेमाल करना पड़ा है। यह वही भाजपा है जो 15 साल के सत्ता के दौरान प्रदेश के लाखों गरीबों के आवास और मकान पर बुलडोजर चलाने का काम किए थे लाखों लोगों को घर से बेघर किए थे।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना 2015 में शुरू हुई और 2018 तक प्रदेश में रमन भाजपा की सरकार थी उस दौरान मात्र ग्रामीण क्षेत्रों में 237000 और शहरी क्षेत्रों में मात्र 19000 मकान ही बना पाए थे। भूपेश बघेल की सरकार ने 4 साल में रिकॉर्ड प्रधानमंत्री आवास का निर्माण कराये हैं। पूरे प्रदेश में 1304000 प्रधानमंत्री आवास बने हैं।

1 अप्रैल से हुई है आवास सर्वे की घोषणा
एक अप्रैल से ग्रामीण परिवारों का सामाजिक और आर्थिक सर्वे शुरू होगा। इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्य सचिव को पंचायत और ग्रामीण विकास के माध्यम से सर्वे की तैयारी तत्काल शुरू करने के निर्देश दिए हैं। सरकार का दावा है कि इस सर्वे के बाद लोगांे को प्रदेश में आवास मिलेंगे।

खबरें और भी हैं…

Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-16 02:23:42

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed